बड़वानी / श्री बीसा नीमा समाज महिला कार्यकारिणी द्वारा स्थानीय बाके बिहारी मंदिर में बसंत पंचमी व मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन व वंदन से हुआ। मां सरस्वती की पूजन विशेषकर बच्चों के हाथ से करवाई गई। बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप डायरी व पेन वितरित की गई। महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कंकू लगाकर सौभाग्य की कामना की।विभिन्न प्रकार के खेल खेले और आध्यात्मिक प्रश्न पूछकर ज्ञानवर्धक वातावरण निर्मित कर दिया।
कार्यक्रम में गेम्स रजनी गुप्ता व अश्विनी गुप्ता द्वारा खेलाए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रिया गुप्ता व इशिका गुप्ता द्वारा किया गया आभार आरती संदीप गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया। समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं का उत्साहवर्धन होता हैं व घर के कामों से थोड़ा समय वे अपने लिए निकाल कर आनंदित रहती है। आपस में मिलने से आपसी प्रेम भी बना रहता हैं। बच्चों को भी अपनी संस्कृति का ज्ञान होता है और व अध्यात्म की राह पर चलकर संस्कारवान बनते हैं। यह आयोजन समाज के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण गुप्ता जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
