बड़वानी  /  सोमवार 26 जनवरी 2026 का दिन बड़वानी दिगम्बर जैन समाज के लिए ऐतिहासिक हो जाएगा,क्योंकि 99 वर्षों के बाद मूल नायक  भगवान नेमीनाथ नए रूप में कमलासन पर विराजित होंगे ,इस अवसर पर आज प्रातः गणपुर जिला धार से पद बिहार कर बड़वानी पधारे परम पूज्य गुरुदेव श्रमण मुनिराज श्री प्रणुत सागर जी महाराज का मंगल आगमन हुआ पूरे निमाड़ से और दूर दराज से आए गुरु भक्तों ने मुनि संघ की मंगल आगवानी की मुनि संघ का राजघाट रोड स्थित सन्मति उद्योग पर। आरती उतार कर पाद प्रक्षालन किया गया  बैंड बाजों के साथ करंजे चौराहे पर सम्पूर्ण दिगंबर श्वेताम्बर जैन समाज ने मुनि संघ की मंगल आगवानी की साथ ही बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने भी गुरुवृंद की श्रीफल चढ़ा कर आगवानी की और आशीर्वाद प्राप्त किया बच्चों ने और समाज जनों ने मुनि श्री की तीन परिक्रमा लगा कर चरण वंदना कर मुनि श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया ,बड़वानी के ये सारा कार्यक्रम परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के आशीर्वाद से परम पूज्य मुनि श्री प्रणुत सागर जी के सानिध्य में संपन्न होगा , कारंजे चौराहे से बड़ी ही भक्ति धूम धाम के साथ घट यात्रा निकाली गई जिसमें सभी इंद्र इंद्राणी और अन्य पात्र परिवार सहित सुसज्जित रथ नुमा बग्गियों में राजा महाराजा की वेश भूषा में चल रहे थे वही कुबेर इंद्र परिवार ने पूरे रस्ते भर रत्नों की वर्षा की पूरे समाज की महिला,पुरुष,बच्चे,युवा,बुजुर्ग का उत्साह अति चरम पर था ,पूरे रस्ते भर बांसवाड़ा के नागदा बैंड भक्ति भाव पूर्वक भजनों और संगीत की स्वर लहरियों ने नृत्य करने को मजबूर कर दिया ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं था जिसके कि पैर नहीं थिरके हो अति अति अति उत्साह की पराकाष्ठा थी,बड़वानी नगर में ये घट यात्रा ऐतिहासिक बन गई अपूर्व उत्साह के बीच समाज के श्रावक श्राविकाओं ने अपने घरों पर मुनि श्री के चित्र के साथ जैन धर्म ध्वजा भी लगा कर रखी थी साथ ही अपने अपने आंगन में गुरुवर के चरण पखार कर अपने आप को धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे,मुनि श्री की प्रसन्नता भी वात्सल्य भी देखने योग्य था,शोभा यात्रा मंदिर पहुंची जहां लगभग एक घंटा सभी श्रद्धालुओं ने एक घंटे तक भक्ति नृत्य किए और गुरु देव के जयकारे से पूरा क्षेत्र धर्म मई कर दिया मंदिर प्रांगण में बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य चक्रेश भैया जी के निर्देशन और मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण करता परिवार द्वार ध्वजा रोहण किया गया,मंदिर प्रांगण में आचार्य श्री विराग सागर जी महराज के चित्र का अनावरण और दीप प्रज्वलन चिखलदा के पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ,मुनि श्री प्रणुत सागर जी  के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य सौधर्म इंद्र परिवार नवीन कुमार राजमल जी जैन परिवार को प्राप्त हुआ ,वही शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य दोशी परिवार गांधी नगर इंदौर वालो को प्राप्त हुआ,मुनि श्री ने धर्म सभा में कहा कि अपने जीवन में अपना मालिक और गुरु जरूर किसी को बनाना जिससे आपकी समस्या समाप्त होगी और वो हमेशा तुम्हारी देख भाल करेंगे ,रक्षा करेंगे आशीर्वाद देंगे , गुरुदेव ने कहा कि जीवन में गाय बन कर रहना शेर बन कर मत रहना ,दृष्टांत देते हुए बताया कि शेर के ऊपर विपत्ति आएगी तो उसे बचाने कोई नहीं आता  क्योंकि शेर तो जंगल का राजा है और गाय पर कोई विपत्ति आती है तो उसका मालिक ढूंढते हुए आता है और उसकी सेवा सुश्रुषा करता है । गुरुदेव ने कहा अपनी भक्ति ऐसी करना कि भगवान को भी लगे ,आप बहुत भाग्यशाली हो जो 800 वर्ष पुराने भगवान की प्रतिमा को नए उच्च आसान पर विराजित कर रहे हो और ये सब भगवान की मर्जी से ही हो रहा है यदि भगवान की मर्जी नहीं होती तो तुम इस कार्यक्रम को इतनी भव्यता के साथ करवा ही नहीं सकते थे ,जीवन में  जो कुछ भी हो रहा है या होता है वो प्रभु की इच्छा से ही होता है तुम्हारा तीव्र तीव्र पुण्य है कि तुम इस कार्य में सहभागी हो,जब तुम पर्याय बदल कर स्वर्ग में जाओगे ना तो तुम्हारी उस पीढ़ी के लोग जिन्होंने मंदिर निर्माण करवाया है  तुम्हारी आगवानी करने आयेंगे और कहेंगे कि तुमने मंदिर की और उम्र बढ़ा दी,मुनि श्री ने सभी समाज को खूब खूब बधाई आशीर्वाद दिया और कहा कि खूब धर्म के कार्य किया करो कभी  कोई अवरोध पैदा मत करना,पश्चात  मुनि श्री ससंघ की आहार चर्या हुई ,दोपहर में सह प्रतिष्ठाचार्य चक्रेश भैया के निर्देशन और भोपाल से आए संगीतकार लोकेश जैन एंड पार्टी के मधुर भजनों की लय ताल पर थिरकते हुए सभी इंद्र इंद्राणी ने खुश भक्ति भाव पूर्वक याग मण्डल विधान और वास्तु शांति विधान सम्पन्न हुआ शाम को भगवान की आरती मुनि श्री की आरती और खूब उल्लास,उत्साह,उमंग ,हर्ष के बीच भक्ति करते हुए सम्पन्न हुई ।मुनि श्री द्वारा अन्य धार्मिक संस्कार सम्पन्न किए ।

उपरोक्त जानकारी मनीष जैन द्वारा प्रदान की गई ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *