बड़वानी / कलेक्टर श्रीमती जयती सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के सभा गृह में परीक्षा परिणाम सुधार विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यशाला के दौरान परीक्षा परिणाम सुधार पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया

कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक एक महत्वपूर्ण पद है, जिसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।  कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों एवं विषय शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु सतत निगरानी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, विद्यार्थियों की नियमित एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से विषय शिक्षकों द्वारा वार्षिक परीक्षा के लिए तैयार इकाईवार महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित तैयार बुकलेट जो पूर्व में सभी स्कूलों को वितरित कर दी गई है के अतिरिक्त अन्य स्टडी मैटेरियल से तैयारी करवाई जाए। लेखन कौशल में वृद्धि के लिए लिख-लिख कर याद करने पर विशेष जोर दिए जाने हेतु निर्देशित किया। परीक्षा पूर्व विशेष महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तरों का बार-बार रिवीजन करवाया जाए। बोर्ड परीक्षा से पहले बचे हुए दिनों में विशेष अभियान चलाकर तैयारी करवाई जाए। परीक्षा के दौरान मानसिक और शारीरिक रूप से प्रशन्न एवं स्वस्थ रहने हेतु स्वस्थ दिनचर्या  अपनाने पर भी  मार्गदर्शन प्रदान किया।

वस्तुनिष्ठ एवं अति लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर शत-प्रतिशत हल किये जाने की तैयारी हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही प्रायोगिक परीक्षा की विशेष तैयारी पर भी बल दिया, ताकि प्रायोगिक परीक्षा में विद्यार्थी अधिकतम अंक हासिल कर सके। कहिीह

कार्यशाला का उद्देश्य 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सहित जिले के सीखने के स्तर को और बेहतर बनाना था। इस कार्यशाला के पूर्व भी कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियो एवं शिक्षकों की दो बार कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है।

कार्यशाला में संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा, जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त प्राचार्य एवं विषय शिक्षक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *