बडवानी / संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश तथा जिला प्रशासन बडवानी के द्वारा नवलपुरा बडवानी में निर्झरणी महोत्सव संपन्न हुआ। जिसमें बडवानी जिले के निमाड़ी एवं कबीर गायन के कलाकार बालकृष्ण धनगर और साथियों के द्वारा मां नर्मदा के भजन प्रस्तुत किए गए।
साथ ही धन्य धन्य म्हारो निमाड़ का सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम संयोजक मिथुन यादव नर्मदा समग्र तथा कार्यक्रम संचालक अनिल जोशी ने बताया कि मां नर्मदा जयंती पर पूरे प्रदेश के प्रमुख नर्मदा तटों पर यह कार्यक्रम आयोजित होता है।
कार्यक्रम में दूसरे क्रम पर इंदौर से पधारी कथक की कलाकार मनाली मोहिते तथा साथियों द्वारा भगवान गणेश की वंदना से भव्य शुरुआत की गई,मा नर्मदा पर केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे दर्शकों द्वारा सराहना की गई।
तीसरे क्रम पर ध्वनि ब्रदर्स भोपाल के उत्कर्ष तथा साथियों द्वारा ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से मां नर्मदा तथा भगवान शिव के भजनों की प्रस्तुति का दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जे एस डामोर,सहायक संचालक संतोष मिश्र, प्राचार्य एम एम खान,अजय कानूनगो,प्रभुजी यादव, जगदीश धनगर,श्रीराम यादव , हरिराम यादव, गजेंद्र सोनाने पार्षद,सचिन शर्मा पार्षद,गुरमीत सिंह गांधी, बालाराम मुजाल्दे,नकुल पटेल,जगदीश गुजराती एवं अन्य कर्मचारियों के साथ प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश पंवार द्वारा किया गया।
