बड़वानी / आज दिनांक 30 जनवरी को राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर गांधी जी के आदर्शों—सत्य, अहिंसा, शांति और सद्भाव—को स्मरण किया गया। विद्यार्थियों ने गांधी जी के जीवन एवं उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री माधव खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी के सिद्धांत आज भी समाज को सही दिशा दिखाते हैं तथा विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र सेवा एवं सामाजिक सद्भाव के संकल्प के साथ किया गया।
