बड़वानी  / श्री जगदीश डावर का जीवन समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट सेवाओं की प्रेरणादायक मिसाल है। वे मध्यप्रदेश पुलिस के उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने दीर्घ सेवाकाल में प्रशासनिक दक्षता, अनुशासन एवं जनसेवा के माध्यम से विशिष्ट पहचान स्थापित की है। श्री जगदीश डावर का जन्म 21 जनवरी 1966 को जिला बड़वानी की निवाली तहसील के ग्राम मंसूर में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्राम मंसूर, माध्यमिक शिक्षा निवाली तथा स्नातक की शिक्षा सेंधवा से पूर्ण हुई। उच्च शिक्षा के पश्चात उन्होंने पुलिस सेवा को अपना कार्यक्षेत्र चुना तथा वर्ष 1995 में उप पुलिस अधीक्षक (Deputy Superintendent of Police – डीएसपी) के पद पर नियुक्त हुए।

उन्होंने सेवाकाल के प्रारंभिक लगभग 13 वर्षों तक अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) – एसडीओपी के रूप में कार्य करते हुए अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था संधारण एवं जनहितकारी पुलिसिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्ष 2010 में पदोन्नति उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) के रूप में झाबुआ, उज्जैन, देवास एवं इंदौर जिलों में लगभग 12 वर्षों तक सेवाएं दीं, जहां उनके नेतृत्व में पुलिस प्रशासन एवं अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ दिशा प्राप्त हुई। वर्ष 2022 में उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) संवर्ग में सम्मिलित किया गया।

इसके पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक, जिला शाजापुर तथा उप पुलिस आयुक्त (Deputy Commissioner of Police – डीसीपी), इंदौर मुख्यालय के पद पर सफलतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन किया। वर्तमान में वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बड़वानी के पद पर पदस्थ हैं तथा उनके कुशल नेतृत्व, रणनीतिक दृष्टिकोण एवं जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता के परिणामस्वरूप जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है और पुलिस-जन समन्वय को नई गति मिली है। दिनांक 31.12.2025 को श्री जगदीश डावर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं तथा दिनांक 31.01.2026 को शासकीय सेवा से सेवा-निवृत्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *