बड़वानी /बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के सभाकक्ष मे वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डाॅ. यू.पी.एस. भदौरिया, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय खंडवा एवं डाॅ. एस.एस. कुषवाह निदेषक विस्तार सेवायें. रा.वि.सिं.कृ.वि.वि., ग्वालियर के प्रतिनिधि तथा विषेष अतिथि डा. जी.एस. कुलमी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र खरगौन, डाॅ. धर्मेन्द्र सिहं प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र मनावर,  आर. के. सिगांरे, कृषि अधिकारी बड़वानी,  राजेष बाथम, संचालक आर.से.टी.,  असनमोल, प्रबंधक एम.पी. एग्रो, कृषि, उद्यानिकी, पशुचिकित्सा, मत्स्य पालन विभाग से अधिकारीगण के साथ-साथ प्रगतिषील कृषकों व महिला कृषकों ने भाग लिया । प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. एस.के. बड़ोदिया द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र की विगत छः माह की उपलब्धियाॅ एवं आगामी छः माह की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई साथ ही डाॅ. बड़ोदिया द्वारा जिले की प्रगतिषील महिला कृषक श्रीमती पुष्पा संतोष बरफा व श्रीमती सारिका सुनील पाटीदार के द्वारा मिर्च व सीताफल उत्पादन से किस प्रकार अपनी आय में वृद्वि की इसका पावरपाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।  मुख्य अतिथि डाॅ यू.पी.एस. भदौरिया एवं डाॅ. एस. एस. कुषवाह द्वारा श्रीमती पुष्पा संतोष बरफा व श्रीमती सारिका सुनील पाटीदार को प्रषस्ति-पत्र प्रदान किया गया व इनकें द्वारा मसाला फसलों की व उद्यानिकी फसलों की खेती की प्रषंसा की । इस अवसर पर उपस्थित प्रगतिषील कृषक श्री राजेन्द्र परमार, श्री झंझाड़ सिहं, श्री संतोष बरफा, श्री सुनील पाटीदार आदि को उनके द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती हेतु प्रषस्ति पत्र प्रदान किये गयें । डाॅ. यू.पी.एस. भदौरिया ने कहा कि केन्द्र द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन अच्छे तरीके से किया जा रहा है व जल संवर्धन हेतु अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन की सराहना की व इसे अधिक से अधिक क्षेत्र में फैलाने की बात कही । इस अवसर पर वैज्ञानिक डाॅ एस. एस. कुषवाह ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्ययोजना में पपीते के प्रंसस्करण पर प्रषिक्षण, आलु की चिप्स तैयार करने पर प्रषिक्षण व अधिक से अधिक अंतः सेवाकाॅलीन अधिकारीयों हेतु प्रषिक्षण आयोजित करने की सलाह दी ।  जिले के कार्यरत कृषि संबंधी विभागों से भी अधिकारी एवं प्रगतिषील कृषक उपस्थित हुये तथा उपस्थित सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए गए जिसे आगामी कार्ययोजना में शामिल किया जावेगा। इस कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री यू.एस. अवास्या ने किया । इस कार्यक्रम  के सफलतापुर्वक आयोजन में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. डी. के. जैन, डाॅ. डी. के. तिवारी एवं लेखापाल श्री रंजीत बारा ने सहयोग प्रदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *