बड़वानी /केन्द्रीय जेल बड़वानी में 1 हजार से अधिक बंदियो को हेल्थ एण्ड वेलनेस के तहत योगा का अभ्यास करवाया गया जिससे उनकी काया निरोगी बनी रहे और वे असंचारी रोग हायपर टेंशन एवं शुगर से दूर रहे ।
गुरूवार को केन्द्रीय जेल बड़वानी के अंदर आयोजित इस योगा अभ्यास कार्यक्रम में श्रम पदाधिकारी केएस मुजाल्दा ने बंदियो एवं पदाधिकारियो, प्रहरियो को योगा एवं सूर्य नमस्कार की विभिन्न क्रियाऐ कराकर उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया । इस दौरान श्रम पदाधिकारी श्री मुजाल्दा ने बंदियो एवं जेल पदाधिकारियो को बालश्रम मुक्त अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया ।
इस अवसर पर केन्द्रीय जेल बड़वानी के अधीक्षक डीएस अलावा सहित सहायक जेलर, प्रहरी एवं जेल में निरूद्ध समस्त बंदी उपस्थित थे ।
