बड़वानी /शासकीय उमावि सिलावद में हेल्थ एण्ड वैलनेस एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला न्यायाधीश हेमंत जोशी, न्यायाधीश राहुल सोनी ने उपस्थित होकर विद्यार्थियो को निरोगी काया में योगा का महत्व एवं युवाओं के कानूनी प्रावधान के बारे में विस्तार से बताया । इस दौरान संस्था के प्राचार्य एमएम खान, पीएलवी सुश्री अनीता चोयल, पीएलवी योगेश चोयल सहित संस्था के शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिला सत्र न्यायाधीश हेमंत जोशी ने छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व व यातायात नियमों का पालन, हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने से बचने वाली जान के बारे में, न्यायाधीश श्री राहुल सोनी द्वारा पास्को एक्ट के बारे में बताया गया । पीएलवी सुश्री चोयल द्वारा छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में, पीएलवी योगेश चोयल द्वारा सोशल साइट के दुरुपयोग के बारे में, प्राचार्य श्री खान द्वारा निरोगी काया के बारे मे बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन यूनुस खान द्वारा एवं आभार प्रदर्शन एसएस गुप्ता द्वारा किया गया।
