बडवानी /सेंधवा के वार्ड क्रमांक 23 में गुरूवार को जनमित्र शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का शुभारंभ कलेक्टर अमित तोमर द्वारा किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव, एसडीएम सेंधवा सुश्री अंशु जावला सहित पार्षदगण, गणमान्य, आमजन उपस्थित थे ।
सेंधवा एसडीएम सुश्री अंशु जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार इस शिविर में कुल 278 आवेदन प्राप्त हुये । इन आवेदनो में 81 आवेदन लोक सेवा गारंटी प्रदान अधिनियम के तहत तो 197 आवेदन सामान्य श्रेणी के प्राप्त हुये । इसमें से लोक सेवा गारंटी आवेदनो में से 23 आवेदनो का निराकरण मौके पर ही किया गया । निराकृत किये गये आवेदनो में 8 आवेदन जाति प्रमाण पत्र के, 4 आवेदन खाद्य पर्ची के, 9 आवेदन राष्ट्रीय परिवार सहायता के, 2 आवेदन वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित थे। जिनका निराकरण करवाकर संबंधित आवेदको को कलेक्टर के हाथो प्रमाण पत्र वितरित कराये गये। जबकि शेष 48 आवेदन बीपीएल कार्ड से संबंधित, 6 जाति प्रमाण पत्र से संबंधित, 4 खाद्य पर्ची से संबंधित एवं 197 आवासीय पट्टे से संबंधित होने के कारण जांच उपरांत इनका निराकरण समय सीमा मंे करवाने की बात आवेदकों को बताई गई।
