बड़वानी /शुक्रवार को शहीद भीमा नायक कॉलेज बड़वानी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता तोमर ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाले निर्णय को मानने व विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता के लिए प्राध्यापक व कर्मचारियों की बैठक ली। तथा कॉलेज में पढ़ने वाले विधार्थियों को शांति अमन चैन के लिए जागरूक रहने की अपील की। किसी भी तरह के भडकाऊ व उपद्रव फैलाने वाले मैसेज करने पर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात बताई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एन शुक्ल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रमोद पंडित, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, डॉ एन एल गुप्ता सब इसंपेक्टर ललिता तोमर, सब इसंपेक्टर जानी चारेल, साइबर एक्सपर्ट रितेश खत्री, सब इसंपेक्टर बघेल, नेहरूु युवा केन्द्र की ब्लाक समन्वयक कु शिवानी चोयल, पैरालीगल वालियंटर्स श्रीमती सुनीता चैहान सहित सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित था।
