बड़वानी/शुक्रवार को आयकर विभाग व्दारा 6 ग्रुप के 7 जगहो पर आयकर सर्वे की कार्यवाही के लिए छापा मारा था। आयकर अधिकारी ने बताया कि अभी तक 5 ग्रुप पर कार्यवाही पूर्ण हो गई है। जिसमें में. अकबर अली मशीनरी मार्ट(सतपुड़ा बिल्डर्स) पर 1 करोड़ 50 लाख की अघोषित आय, ज्वेलर्स आनंदवध्रनी पर 40 लाख तथा अशरफी स्टील पर 30 लाख की अघोषित आय उजागर हुई है। आपनें बताया कि महामृत्युंजय हाॅस्पिटल की कार्यवाही जारी है जो दोपहर तक चल सकती है। मनोरम डेवलपर्स के दस्तावेज प्राप्त किये है जिनकी जाॅच अभी बाकि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *