बड़वानी / शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा आज प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्षन में ‘सावधान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कॅरियर काउंसलर और एलएल.बी. गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ. मधुसूदन चैबे ने युवाओं को बताया कि आपका लक्ष्य प्रषासनिक, पुलिस, न्यायिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उच्च स्तरीय कॅरियर बनाना और अच्छा जीवन जीना है। इसके लिए आप परिश्रम कर रहे हैं।

                प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरी एकाग्रता और गंभीरता से करें। इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि आपसे जाने-अनजाने में कोई ऐसा कार्य नहीं हो जाए जो भारतीय दंड संहिता, 1860, आईटी एक्ट, 2000 या किसी अन्य कानून के अंतर्गत घोषित अपराध की परिभाषा में आता हो। ऐसा होने पर आपको सजा हो सकती है। जब आपका चयन किसी पद के लिए होता है, तो पुलिस वेरिफिकेषन भी होता है। आपको पुलिस थाने से क्लिन चिट नहीं मिलेगी और आपकी एक गलती आपका कॅरियर बर्बाद कर सकती है। सोषल मीडिया में फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट यो फोटो अपलोड न करें। किसी अन्य के द्वारा की गई अवांछित या भड़काऊ पोस्ट को न तो लाइक करें, न ही उसको शेयर करें। उस पर कोई कमेंट भी न करें। ऐसी पोस्ट करने वाले व्यक्ति को ब्लाॅक कर दें। इन दिनों साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं। अपनी गोपनीय जानकारी किसी को न दें। आपके सोषल मीडिया के अकाउंट्स को हेक किया जा सकता है और आपके नाम से आपराधिक गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं। संयोजन प्रीति गुलवानिया, कोमल सोनगड़े, राहुल वर्मा, जितेंद्र चैहान, वर्षा मालवीया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *