बड़वानी /आजीविका विभाग द्वारा सोमवार को जागृति संकुल स्तरीय संगठन की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक, ग्राम बोरलाय के संकुल कार्यालय में की गई । जिसमें संकुल स्तर के अंतर्गत आने वाले 28 ग्रामो की स्वसहायता समूह की दीदियो द्वारा भागीदारी की गई । बैठक के दौरान संकुल स्तर के आय – व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया साथ ही अगामी संकुल स्तर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियो से संबंधित प्लान से भी सदस्यो को अवगत कराया गया ।
सामान्य सभा की बैठक के दौरान संकुल संगठन अध्यक्ष ने ग्राम संगठन संचालन से संबंधित दिशा-निर्देशो से उपस्थितो को अवगत कराया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे निरोगी काया अभियान में भी दीदियो से भाग लेने, स्वयं का एवं अपने परिजनो के सदस्यो का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का अव्हान किया ।
कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश डे, राज्य आजीविका मिशन बड़वानी के पदाधिकारियो द्वारा किया गया ।
