बड़वानी(अशोक बथमा) लोग डेंगु, चिकनगुनिया और पथरी की बीमारी का नाम सुनते ही काॅंप जाते है। ऐसे मरीज सीधे इन्दौर या अन्य स्थलों पर उपचार के लिए भागते हैं लेकिन हाल ही में डेंगु के ऐसे मामले सामने आये है जिनकों इन्दौर में भी उपचार के दौरान फायदा नही हो रहा था लेकिन जैसे ही उन्हें जानकारी मिली की डाॅ. एल.एल.कुमावत जी के व्दारा जो ईलाज किया जा रहा है उससे काफी फायदा पहुॅच रहा है। जब पेशेन्ट और उनके परिजनो से डाॅ. कुमावत जी से सम्पर्क किया तो दूसरे ही दिन से डेंगु के मरीज को अच्छा लाभ होने लगा और 4-5 दिन में ही प्लेटलेट में पर्याप्त मात्रा की वृद्धि हुई। इसी प्रकार पथरी के मरीज जिनको 12 एमएम की पथरी थी। इन्दौर और गुजरात तक अपना उपचार कराने के लिए गये, सभी जगहों से सम्बन्धित को सिर्फ एक ही जबाव मिला कि आपरेशन करना पड़ेगा लेकिन जब उन्होंने डाॅ. कुमावत से सम्पर्क किया तो उनके व्दारा दी गई दवाईयों से कुछ ही दिनों में पथरी समाप्त हो गई और आज मरीज बहुत खुश है जिसके तथ्य प्रमाण, जाॅंच रिपोर्ट डाॅक्टर साहब के पास उपलब्ध है।
सर्व विदित है कि पहले से ही सुनाम धन्य डाॅ. लखन लाल जी कुमावत ने अविष्कारों और उत्पादनों के क्षैत्र में बड़वानी का नाम प्रदेश ही नहीं देश में भी गौरान्वित किया हैं। सबसे पहले किसानों व आम जनता के उपयोग के लिए सूर्या किसान टार्च का अविष्कार व निर्माण किया। सोलर उर्जा से चलने वाली कार का निर्माण, 19 शास्त्रोंक आयुर्वेदिक दवाईयों का अविष्कार और उत्पादन किया, आम जनता के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक आस्था स्वल्पाहार फिर सूर्या फ्रेश के नाम से बाटल जिसमें ठंडी चीज ठंडी और गर्म चीज काफी देर तक गर्म बनी रहती है का अविष्कार और निर्माण किया इतना ही नही कई बर्षो से प्रसूताओं को आसानी से डिलेवरी के लिए निःशुल्क दवाई उपलब्ध करा रहे है डाॅ. कुमावत। जिसके लिए 24 घण्टे सेवा देने के लिए तत्पर्य रहते है।यही कारण है कि बहुत दूर-दूर तथा अन्य प्रदेशों से भी लोग अपना उपचार कराने के लिए डाॅ. कुमावत जी के पास आते है। निश्चित बड़वानी शहरवासी डाॅ. एलएल कुमावत जी के सेवाओं, अविष्कारों और उपलब्धियों से अपने आप को गौरान्वित महसूस करता है।
