बड़वानी /शासकीय हाईस्कूल सजवानी में संस्था प्राचार्य एम खांन के मार्गदर्शन में हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6टी से 10वीं तक के विद्यार्थियो के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में 8 नवंबर को योगा तथा 11 से 14 नवंबर को खेलकूद गतिविधियों के अंतर्गत स्लो सायकिल, खो-खो, चेयर रेस एवं निंबू रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आगामी कार्यक्रमों में 15 से 18 नवंबर तक तम्बाकू एवं मद्यपान के दुष्परिणाम पर चर्चा, संतुलित आहार एवं स्वस्थ्य जीवन पर परिचर्चा तथा 19 एवं 20 नवंबर को स्वास्थ्य पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। संस्था के कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. रामसहाय यादव, अनिल कुमरावत, कैलाश डावर, नरेन्द्र मालवीय, भगवान पाटीदार, प्रभु मण्डलोई उपस्थित थे।
