बड़वानी /चैईथराम नेत्रालय इन्दौर एवं समता फाउण्डेशन मुंबई के तत्वाधान में जिला अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से लगाये गये मोतियाबिंद परीक्षण एवं आपरेशन नेत्र शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी से 10 एवं सिलावद से 6 मरीजों का चयन कर आपरेशन हेतु चैईथराम नेत्रालय इन्दौर भेजा गया। शिविर में नेत्र सहायक प्रदीप चैकड़े एवं दीपक सोनी द्वारा मरीजों की जांच की गई। बीएमओं पाटी डाॅ. देवेन्द्र वास्कले एवं सिलावद डाॅ. कनेल के साथ स्टाफ का शिविर में सहयोग रहा।
