बड़वानी /आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आकस्मिक रूप से ग्राम सुराणा के निरीक्षण पर कलेक्टर अमित तोमर के साथ पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राजू मोगरे ने ग्राम की आंगनवाड़ी में दर्ज अतिकम वजन के दो जुढ़वा भाईयो को गोद लेकर उन्हें संबल बनाने का प्रण लिया ।

                शुक्रवार को ग्राम दवाना में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत लगने वाले शिविर के पूर्व ग्राम सुराणा के आकस्मिक दौरे पर पहुंचे कलेक्टर श्री अमित तोमर के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पर सामने आया कि ग्राम के दो जुड़वा बच्चे लव और कुश अतिकम वजन में दर्ज है। दो बार एनआरसी में भर्ती करवाने के पश्चात् भी वे बार-बार अतिकम वजन की श्रेणी में आ जाते है। क्योंकि बच्चो के माता श्रीमती राधा एवं पिता श्री लखन दोनो मजदूरी पर चले जाते है। जिससे घर पर बच्चे की सत्त पोष्टिक भोजन नही मिल पाता । इस पर मौके पर ही उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्री राजू मोगरे ने सभी के सामने प्रण किया कि वे दोनो बच्चो को संबल बनाने हेतु अगामी 6 माह तक पोष्टिक भोजन हेतु आवश्यक सामग्री दिलवाने हेतु गोद लेते है । बच्चो को संबल बनाने हेतु जो भी आवश्यक होगा वे उनके माता-पिता को निःशुल्क उपलब्ध करायेंगे । साथ ही बच्चो के माता-पिता की भी सत्त काउंसलिंग कर उन्हें बतायेगें कि बच्चो को कब क्या और कैसे देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *