बड़वानी /सामाजिक सरोकार के तहत समस्त जिला अधिकारी अपना सहयोग 5 रुपए में भरपेट भोजन देने वाले रसोई केंद्र के संचालन में देंगे। इसके लिए अधिकारी स्वेच्छा से जहां रसोई केंद्र को आर्थिक दान करेंगे एवं अन्य को भी प्रोत्साहित कर, करवाएंगे। वही ऐसे अधिकारी जो सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में लेट आएंगे, वे भी अपनी स्वेच्छा से इस रसोई केंद्र में व्यय होने वाली एक दिन की राशि के बराबर राशि दान करेंगे। सोमवार को कलेक्टर अमित तोमर की अध्यक्षता में संपन्न अधिकारियों के क्लब की बैठक में उक्त निर्णय सहमति से लिया गया। बैठक के दौरान तय किया गया कि जिला चिकित्सालय के सामने धन्वंतरी धर्मशाला में संचालित इस रसोई केंद्र में मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन कराने की व्यवस्था है। स्थानीय आवश्यकता एवं गरीबों की सुविधा के मद्देनजर इस रसोई केंद्र में शाम को भी मात्र 5 रुपए में भोजन देने की व्यवस्था कुछ दिनों पूर्व से प्रारंभ की गई है। अतः दोनों टाइम गरीबों को, नाम मात्र के शुल्क पर मिल रहे भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसलिए अधिकारी-कर्मचारी भी अपना सहयोग स्वयं की इच्छा अनुसार देंगे।
