पाटी (श्रीकांत त्रिपाठी) पाटी थाना के अंतर्गत आज बडवानी रोड पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने शाम करीब 5:00 बजे चालानी कार्रवाई की है इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के चालको को रोका । लाइसेंस बीमा और हेलमेट नहीं होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की । बोकराटा पुलिस चौकी प्रभारी पिंकी सिसौदिया ने बताया कि बिना हेलमेट के पाए जाने वाले पांच बाइक चालकों के चालान व दो पहिया वाहन चालकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाएगा वहीं 5 वाहनों से ₹ 1250 रुपये वसूल कर कार्रवाई की गई, वही सिसौदिया ने वाहन चालको को हिदायत दी कि अपना वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। ताकि सड़क हादसे में गंभीर चोट ना लग जाए वह भी साथ लेकर चले। इस दौरान आरक्षक बाबूलाल निगोले, तारिक रज्जा, सयदाम डावर, रामविलास धाकड़,प्रवीण चौहान,संजय सोलंकी ने अपना सहयोग देकर चालानी कार्यवाही की।
