बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर के निर्देश पर गुरूवार को सम्पूर्ण जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। नगर निकायों द्वारा चलाये गये इस अभियान के तहत बड़वानी में 3 क्विंटल से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त कर उसको नष्ट कराया गया हैं । इस दौरान प्रतिष्ठानों से 1 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल कर चेतावनी दी गई है कि आगे पुनः ऐसे कृत्यों के लिए उन पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
डूडा के प्रभारी अधिकारी कुशलसिंह डोडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्यवाही सतत् प्रारंभ रहेगी। अतः दुकानदारों से अनुरोध है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे। जांच के दौरान इस निर्देश का उल्लंघन पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
