बड़वानी /मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार आज अर्थात् 23 नवंबर को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक 11 केव्ही एमजी रोड़ फीडर व 11 केव्ही एक्सप्रेस फीडर पर जिला अस्पताल के एलटी कनेक्शनों को एचटी कनेक्शन में परिवर्तित किये जाने का कार्य किया जावेगा। जिसके कारण शहर के कोर्ट परिसर, कोर्ट चैराहा, जिला चिकित्सालय, महिला जिला चिकित्सालय, एमजी रोड़, रोटरी क्लब स्कूल, कोर्ट चैराहा, झण्डा चैक, रणजीत चैक, कचहरी रोड़, नेमीनाथ नगर, महावीर नगर, रानीपुरा, भवती रोड़, पाटी नाका, माली मोहल्ला, बावनगजा, कोयड़िया खोदरा, रामकुल्लेश्वर, हरिजन मोहल्ला, सिर्वी मोहल्ला, पाटी रोड़, साकेत रेसीडेंसी, देवीसिंग गार्डन रोड़, बोहरा काम्पलेक्स, राजघाट रोड़, रणजीत क्लब, जेल रोड़, सुखविलास, हास्पिटल कम्पाउण्ड, तिरछी पुलिया, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झामरिया गार्डन, मदरसा रोड़, कारंजा चैराहा, फिल्टर प्लांट, चूना भट्टी व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत सप्लाय बंद रहेगी। उन्होने बताया कि कार्य अनुसार निर्धारित समय सीमा घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *