बड़वानी / हेल्थ एण्ड वेलनेस का विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक महत्व है । यदि विद्यार्थी नियमित रूप से योगा, सूर्य नमस्कार, खेलकूद की गतिविधि में अपने आपको संलग्न बनाये रखता है तो इससे उसका मन – मस्तिक , आचार – विचार मर्यादित रहते है। जिससे विद्यार्थी को अपनी मंजिल प्राप्त करने में सरलता रहती है वहीं दीर्घकाल जीवन भी बेहतर बना रहता है । जिससे वह स्वास्थ्य पर होने वाले भारी व्यय सेे भी बचे रहते है।
जिले के प्रसिद्ध योगगुरू कृष्णकान्त सोनी ने उक्त बाते सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी में 700 से अधिक विद्यार्थियो को निःशुल्क योगा प्रशिक्षण देने के दौरान कही । इस दौरान उन्होने विद्यार्थियो को विभिन्न योगक्रियाए, प्राणायाम, जलनेती भी करवाई । साथ ही विद्यार्थियो के प्रश्नो, जिज्ञासाओं का समाधान भी किया ।
इस अवसर पर सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष दिनेश चैधरी, प्राचार्य विनोद परमार, संचालक गोविंद भायल, जितेंद्र लछेटा, हरिराम राठौर सहित शिक्षक भी उपस्थित थे ।
