जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने इसी प्रकार समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को चेताया है कि मनरेगा योजनानुसार वार्षिक लेबर बजट अनुसार जिन ग्राम पंचायतो में 50 प्रतिशत से कम मजदूरो को नियोजित किया गया है। वहाॅ के भी पंचायत सचिवों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी । इसलिये समस्त ग्राम पंचायत सचिव सुनिश्चित करेंगे कि उनकी पंचायत में मांग अनुसार मजदूरों को मजदूरी मिले । ज्ञात हो कि कई ग्र्राम पंचायतें मजदूरी कम और साम्रगी पर अधिक खर्च कर रही है। विकास खण्ड पाटी के ग्राम पंचायत सचिव ने तो कपिल धारा कूप निर्माण में ही भारी भ्रष्टाचार किया है। इतना ही नही सीसी रोड़ निर्माण में भी गजब का खेल खैल कर लाखों के बारे-न्यारे किये है। हांलाकि वर्तमान सचिव टीकाराम सस्ते को निलम्बित किया जा चुका है। लेकिन शासकीय धन का दुरुपयोग करने के मामले में सम्बन्धित पर एफआईआर दर्ज की जाने की कार्रवाही होना चाहिए ?
कार्य में लापरवाही पर 4 पंचायत सचिव एवं एक रोजगार सहायक नोटिस
जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने जनपद पंचायत ठीकरी के ग्राम पंचायतो में संचालित कार्यो में लापरवाही दर्शाने पर 4 पंचायत सचिवों एवं एक रोजगार सहायक को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होने चेताया कि ग्राम पंचायतो में संचालित आवास योजना के कार्य अपूर्ण रहने पर इसी प्रकार की कार्यवाही अन्य सचिवो, पदाधिकारियो के विरूद्ध भी की जायेगी ।
जनपद पंचायत सीईओ ठीकरी ओपी शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यो में लापरवाही प्रर्दशित करने पर रूपखेड़ा के पंचायत सचिव सरजन मेहता एवं रोजगार सहायक महेश वास्केल को, ग्राम पंचायत केरवा के सचिव रेवाराम मकासरे को , ग्राम पंचायत ब्राहम्णगांव के सचिव श्रीमती रूपाली सोनी को, ग्राम पंचायत कालापानी के सचिव विजय डावर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
