बड़वानी /बड़वानी जिले के ऐसे नाले जो किसी नदी में मिल रहे है। उनके मुहाने पर लोहे की जाली लगाई जायेगी। जिससे नदियों में कोई कचरा बहकर नही जाने पाये।
कलेक्टर अमित तोमर ने सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान डूडा के प्रभारी अधिकारी कुशल सिंह डोडवे एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा को निर्देशित किया कि वे आज शाम तक जिले की समस्त नदियों में मिलने वाले नालों की समुचित जानकारी देंगे। साथ ही आगामी एक पखवाड़े में जहां नाले नदी में मिल रहे है वहां मुहाने पर लोहे की जाली लगवायेंगे। जिससे नाले की ठोस गंदगी सीधे बहकर नदियों में न पहुंच पाये। साथ ही कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इन जालियों में रूकने वाले ठोस कचरे का नियमित रूप से निकालने एवं उसका उचित प्रबंधन करने हेतु भी समुचित व्यवस्था कराई जाये ।
इसी प्रकार कलेक्टर ने डूडा के प्रभारी अधिकारी श्री डोडवे को निर्देशित किया कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने हेतु चल रहे अभियान को सतत् जारी रखा जाये। इस अभियान के दौरान जिन दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है या इन सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय किया जा रहा है। उन पर जुर्माना लगाकर मौके पर ही वसूल किया जाये। अगर कोई दुकानदार या ठेलेवाला इस नियम का उल्लंघन करते हुए दोबारा दोषी पाया जाये तो उसके विरूद्ध पुलिस कार्यवाही करवाई जाये।
बैठक के दौरान कुछ नगर निकायों के पदाधिकारियों द्वारा यह बताने पर कि इस कार्यवाही के दौरान तथाकथित कुछ लोगों द्वारा अभियान में संलग्न कर्मियों से र्दुव्यवाहर एवं वाद-विवाद करते है। इस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसे लोगों पर तत्काल थाने में एफआईआर करवाई जाये। जिससे इन लोगों पर शांति भंग करने के तहत धारा 151 की कार्यवाही की जा सके।
