बड़वानी / विश्व विकलांग दिवस पर 3 दिसम्बर को मिडिल स्कूल मैदान बड़वानी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कलेक्टर अमित तोमर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समय सीमा बैठक के बाद किया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री तोमर ने सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक एसके शर्मा को निर्देशित किया कि वे सभी संबंधित विभागों को पत्र जारी कर विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु निर्देश्ति करेंगे । वहीं उन्होंने स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आयोजन में सहभागी बनने का अव्हान किया ।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य टीम व एंबुलेंस व्यवस्था, नगर पालिका के सीएमओ को मैदान पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग देने का भी निर्देश दिया गया । वही परिवहन विभाग, एलडीएम तथा खेल विभाग को भी आयोजन स्थल पर जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया ।
इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी बताया कि दिव्यांगजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, चित्रकला एवं साइकिल रेस की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
बैठक में आशा ग्राम ट्रस्ट के सचिन दुबे, जिला विकलांग मंच के अध्यक्ष श्रकैलाश सेपटा, कर्मशाला पर्यवेक्षक मणिराम नायडू, श्रीमती नीता दुबे, श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट के श्री निकुम, संत अगस्तीन संस्था के सुरेश बडोले, सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के विशेषज्ञ उपस्थित थे।
