मंगलवार की शाम जैसे ही उद्भव ठाकरे का नाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में सामने आया, शिवसेना के एक नेता ने उसके बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नेता का नाम रमेश सोलंकी है और इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि मैं भारी दिल से अपने जीवन का सबसे कठिन फैसला ले रहा हूं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर राज्य में गठबंधन की सरकार बनाने वाले हैं। ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ट्वीट पर सोलंकी ने लिखा कि उनकी जो विचारधारा है, वह उन्हें कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने की इजाजत नहीं देती। मैं आधे अधूरे मन से काम नहीं कर सकता और यह मेरी पार्टी, मेरे पद और शिवसैनिकों के लिए भी ठीक नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे दिल से हमेशा बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिक रहेंगे
कांग्रेस और शिवसेना को अपने मतभेद भुलाकर गठबंधन बनाने और सरकार का गठन करने की स्थिति में आने में महज दो सप्ताह का समय लगा। बताया जाता है कि रमेश सोलंकी इस बात से नाराज़ है जब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक मुंबई की एक फाइव स्टार होटल में शक्ति प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए थे।
21 साल से थे शिवसैनिक
सोलंकी ने कहा कि वे गत 21 वर्षों से शिवसेना के साथ थे और पार्टी के कई उतार-चढ़ाव में साथ रहे, लेकिन अब चूंकि शिवसेना ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है तो वे खुश नहीं हैं। सोलंकी पिछले कुछ समय से इसलिए चर्चाओं में थे क्योंकि उन्होंने Netflix के खिलाफ शिकायत की थी कि इस स्ट्रीमिंग को सेंसर किया जाना चाहिये।
