बड़वानी/ स्थानीय डीआरपी लाईन बड़वानी में गुरुवार को गुरुनानक देवजी प्रान्तीय ओलम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसका उद्घाटन एडिशनल एसपी सुनिता रावत के व्दारा किया गया। जिला स्तरीय उक्त आयोजन में 10 खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो, वाॅलीबाल आदि की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। चयनीत टीमें आगामी दिनों में संभाग स्तर पर अपना हुनर प्रर्दशीत करेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनिता रावत एडिशनल एसपी बड़वानी, खेल अधिकारी रुपसिंह कनेश, शिव कुमार तोमर यूथ काॅडिनेटर सहित बड़ी संख्या में स्कूली स्टाफ-बच्चे और अन्य उपस्थित थे।
