जिले में भी मातृ वंदना सप्ताह 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बड़वानी के वार्ड क्रमांक 24 के वार्ड के जनप्रतिनिधि राकेश मकवान,े वार्ड क्रमांक 22 से रिना साबले की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के उद्देश्यो व लाभ के बारे में नगरीय निकाय की बैठक का आयोजन कर चर्चा की गई व मातृवन्दना योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत प्रेरक राबिन भगरा, यूनिसेफ से शिवप्रतापसिंह, पर्यवेक्षक रश्मि बामनिया, मुन्नी चैहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता पँवार, सुनिता चैहान सहायिका रेखा परमार, रंजीता वास्कले व वार्ड के सदस्य उपस्थित थे।
मातृ वंदना योजना के तहत निकाली गई रेली
महिला एवं बाल विकास द्वारा जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कारंजा चैराहा से जिला अस्पताल तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरो द्वारा रैली निकालकर जन जागृति का कार्य किया गया।
रैली के दौरान स्वास्थ्य भारत प्रेरक रोबिनसिंह ने प्रतिभागियो को बताया कि इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा हितग्राही लाभान्वित हो इसके लिये उनका पंजीयन आंगनवाड़ी में करवायें । जिससेे शत-प्रतिशत पात्रजनो को इस योजना का लाभ मिल सके । इस दौरान यूनिसेफ से शिव प्रताप सिंह, ममता टाटा से विश्वजीत एवं एकजुट से संजय विश्वकर्मा एवं पिरामल फाउंडेशन से श्री गणेश भी उपस्थित थे।

