बड़वानी / सेवा को किसी दायरे या दिवस में सीमित नही किया जा सकता है। हमारे देश में यह अवसर हर जगह विद्यमान है जहां हम, हर क्षेत्र में किसी न किसी रूप में सेवा प्रदान कर स्वयं आनंदित हो कर सेवाग्राही के जीवन में भी आनंद की अनुभूति करा सकते है। उक्त बाते कलेक्टर श् अमित तोमर ने आशाग्राम ट्रस्ट में जिला आनंद विभाग के तहत् आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर कही। उन्होने सेवा से प्राप्त आनंद को अद्भूत बताया ।  राज्य आनंद संस्थान की पहल पर जिले के आनंद विभाग द्वारा आशाग्राम में आशादीप आनंद क्लब की सहभागिता से कुष्ठ अंतःवासियों एवं अपना घर वृद्धाश्रम के वयोश्रीजनों के साथ सेवा से आनंद की तर्ज पर 110 कंबलों का वितरण कलेक्टर श्री तोमर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्मनोज सरियाम,  ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. प्रकाश यादव के कर कमलों से किया गया।

                इस दौरान श्री सरियाम ने भी सेवा के महत्व को बताते हुए सेवा से आनंद प्राप्त होने के लिय जहा भी संभव हो सेवा को मूर्त रूप देने की बात कही। ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ. प्रकाश यादव व सचिव डाॅ. शिवनारायण यादव तथा डाॅ. जगदीश यादव के द्वारा बेंज लगाकर अतिथीयों का अभिनंदन किया गया।

                इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी अध्यात्मिक विभाग  के एस मुजाल्दे एवं आनंद विभाग के जिला मास्टर ट्रेनर  अनिल जोशी ने बताया कि अध्यात्म विभाग के द्वारा सेवा दिवस के अवसर पर वृद्धों की सेवा को विशेष रूप से इस बार लिया गया है। इसके तहत आज विभाग के अंतर्गत पंजीकृत अन्य आनंद क्लबों के द्वारा भी सेवा के कार्य किये जा रहे हैं ।

                कार्यक्रम के दौरान सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट आनंद क्लब सेंधवा के अध्यक्ष  सुमित चैधरी ने कलेक्टर को एक वचन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने 5 लाख 51 हजार बालिकाओं को निःशुल्क मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने का संकल्प लिया है । जिसकी शुरुआत वे बड़वानी जिले से करने जा रहे हैं। युवा के इस संकल्प पर कलेक्टर एवं उपस्थित अन्य जनो ने भी खुशी व्यक्त की।

                इस अवसर पर आनंद विभाग के जिला नोडल एवं जिला आबकारी अधिकारी  किशन सिंह मुजाल्दे, जिला श्रम अधिकारी  मुजाल्दा, जिला रोजगार अधिकारी  टी.एस. डोडवे, शब्बीर भाई, गोपाल भावसार, ओमप्रकाश गुप्ता, आनंदक प्रेरक  रामसहाय यादव, श्रीमती सुनीता शुक्ला,  आशादीप आनंद क्लब अध्यक्ष सचिन दुबे, सचिव मणीराम नायडू , मनीष पाटीदार, डाॅ. दीपक शर्मा, अभय सवनेर भी उपस्थित थे।

स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर गरीबों को कराया निःशुल्क भोजन

अध्यात्म विभाग राज्य आनंद संस्थान मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आव्हान पर स्वैच्छिक सेवा दिवस दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर अमित तोमर के मार्गदर्शन में आज जिला चिकित्सालय बड़वानी में स्थित दीनदयाल भोजनालय में गरीबों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया । इन गरीबो को भोजन की परोसदारी अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा पंकज राठौर एवं जिला आबकारी  केएस मुजाल्दे द्वारा किया गया । साथ ही इन अधिकारियो ने सहपरिवार इन गरीबो के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  मनोज सरियाम भी उपस्थित थे । 

                 भोजनशाला के सेवार्थी श्री अजीत जैन ने बताया कि दीनदयाल भोजनशाला में प्रतिदिन दोनों समय 250 से 300 गरीब व्यक्ति भोजन करते हैं । इसके लिये प्रतिदिन लगभग 6 हजार रूपये की आवश्यकता होती है। आज स्वैच्छिक सेवा दिवस पर अपर कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दिये गये 6 हजार रूपये की सहयोग राशि से गरीबो को दोनो समय का भोजन कराया जायेगा ।  उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों की याद में या घर, परिवार में उत्सव के आयोजन के अवसर पर यदि इस रोटी केन्द्र को मदद देता है तो उसका स्वागत है।

                इस अवसर पर आनंद विभाग के जिला मास्टर ट्रेनर्स अनिल जोशी, रोटरी क्लब बड़वानी के मनीष जैन, डाॅ. अर्पित लाड़, अभिषेक उपाध्याय भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *