बड़वानी। क्षेत्र में पाटील समाज के करीब 110 घर हैं, इसमें लगभग कांग्रेस के कितने घर हैं? हमने जहां-जहां करोड़ो रुपए दिए, हमको वोट नहीं पड़े। हमने मंदिरों और मांगलिक भवनों को पैसे इसलिए दिए ताकि पूरी राशि काम आए, कोई खा न सके। लोग हमारे से राशि भी लेते हैं और हमको वोट भी नहीं देते, हमारा साथ भी नहीं देते।

उन्‍होंने कहा कि सब बूथों पर हमको मार पड़ी है। जो राशि आप मांगना चाह रहे हो, उससे ज्यादा दूंगा। पहले विचार कर लो और पहले कांग्रेस ज्वाईन करो, उसके बाद क्योंकि हमको सब कार्यकर्ताओं को भी जवाब देना है। अब हम मूर्ख नहीं बनने वाले। हमने 50 करोड़ की सड़कें मंजूर कराई है, जहां से हमें लीड मिली है। हम तुम्हारे लिए सबकुछ करें और तुम फूल-फूल करते रहे तो हम मूर्ख थोड़ी हैं। आप हमारे कार्यकर्ता बनो, भाजपाइयों को भी ठीक करो, हमको भी लगेगा तो पांच नहीं 10 लाख देंगे।

यह बात प्रदेश के गृहमंत्री और जिले की राजपुर विधायक बाला बच्चन ने सोमवार रात ग्राम जलगोन में कही। वे ग्राम में पाटील समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। आयोजन में समाजजनों ने सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख की मांग की, इस पर गृहमंत्री ने खुलआम कहा कि पहले कांग्रेस ज्वाईन करो, फिर राशि देंगे।

गृहमंत्री ने कहा कि हमारे जाने के बाद इनको पक्का करो, विचार करके बता देना दो-चार दिन बाद हम फिर आ जाएंगे। यहां तो घाटे का सौदा है, तो हम भी क्यों मूर्ख बनें। हम थोड़ा बहुत मसाला उधर ज्यादा लगाएं, जहां हमें लीड मिली है। जनता जर्नादन भाजपा-भाजपा क्यों करती है? पहले उसपर विचार करो। यह तो शुरूआत है, मैं तो सब कर दूंगा। हमने हर गांव में मंदिरों में पैसे दिए, मंदिरों में बैठ-बैठकर कसमें खाई, लेकिन चुनाव आया तो सब हमारे खिलाफ गए। हमने सनगांव, संगोदा, बिल्वाडेब, रणगांव में पैसे दिए और सब जगह हम हार गए। तो आप किस हिसाब से वोट डालते हो। तुम तय करके हमें बताओ, हम मंत्री नहीं थे तो भी सब समाज को पैसे दिए। नेता का काम तो पांच साल में वोट का ही पड़ता है।

पूर्व सांसद पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

गृहमंत्री ने बैठक में आरोप लगाए कि पूर्व सांसद ने 5-5 लाख में यात्री प्रतीक्षालय बनाए, किसी ने देखे क्या वो पांच लाख के थे? एक-एक लाख के अंदर का था, उसके पांच लाख रुपए निकाले। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई क्या। 500 यात्री प्रतीक्षालय बनाए, उस राशि से 500 मांगलिक भवन बन जाते, 500 जगह वह राशि काम आ जाती। ये भाजपाई सिद्धांतवादी बनते हैं, जमकर भ्रष्टाचार करते हैं। भाजपा तो मूर्ख बनाती है, साफ हथेली पर हाथी गायब कर देती है।

समाज का अनादर किया

मामले को लेकर राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि गृहमंत्री ने जलगोन में पाटील समाज का अनादर किया है और उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है। यह आचारण एक अच्छे जनप्रतिनिधि का नहीं है। समाज ने सम्मान किया और गृहमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस ज्वाइन करो। उसके बाद राशि दूंगा। ग्रामीणों ने हमें बताया कि गृहमंत्री ने हमसे सौदेबाजी की। यह शर्मनाक है। गृहमंत्री ने पाटील समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।

अपने गिरेबान में झांके गृहमंत्री

गृहमंत्री ने विधानसभा में प्रश्न भी लगाया था और लोकायुक्त में भी शिकायत की थी। जांच में आरोप निराधार पाए गए हैं। उन्होंने भी टेंकर बांटे हैं, जो 60-70 हजार के हैं। जबकि टेंकर के रेट एक लाख 20 हजार और एक लाख 27 हजार के हैं। गृहमंत्री खुद अपने गिरेबान में झांके। मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *