निर्भया केस में हलचल तेज होती जा रही है। चारों दोषियों को शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषियों को पेश किया जाएगा। इस दौरान कोर्ट द्वारा उनसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे। कोर्ट चाहता है कि जिन दोषियों ने दया याचिका दायर नहीं की है, वे या तो दया याचिका दायर कर दें या नहीं करना चाहते हैं तो बता दें। इस बीच, तिहाड़ जेल में दोषियों को फांसी देने की तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
