इंदौर।  ऑपरेशन क्लीन के बाद एक्शन मोड में आए अधिकारियों ने शनिवार को शहर में छह भूमाफियाओं सहित 25 पर केस दर्ज किया। भूमाफिया बब्बू और हेमंत यादव, शिवनारायण अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि सतीश भाऊ, महिपाल सिंह रावत रामसुमिरण कश्यप सहित 25 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा जीतू सोनी के भाई महेंद्र की फैक्टरी जमींदोज कर दी, जबकि लोन माफिया गुरदीप चावला का मकान तोड़ा गया। उधर, अवकाश वाले दिन भी सहकारिता विभाग ने भूमाफियाओं का रिकॉर्ड खंगाला और भूमाफियाओं के कब्जे वाली 30 संस्थाओं की सूची तैयार हो चुकी है। जल्दी ही बड़े भूमाफिया सलाखों के पीछे होंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से अधिकारियों को फ्री हैंड मिलने के बाद भूमाफिया के काले कारनामे, सरकारी जमीनों पर कब्जे, अवैध निर्माण की जानकारी अधिकारियों ने निकाल ली है।

सोमवार से ऑपरेशन क्लीन की कार्रवाई और तेज नजर आएगी। भूमाफिया हेमंत यादव को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नगर निगम सियागंज की एक इमारत में उसके अवैध निर्माण को तोड़ने की तैयारी कर ली है। निगमायुक्त आशीष सिंह ने शनिवार को अधिकारियों को उसके नाम दर्ज संपत्तियों की जांच करने के निर्देश दिए। सियागंज स्थित एक इमारत में कुछ नियमविरुद्ध निर्माण पाए गए हैं। उन्हें हटाने के लिए निगम रविवार को नोटिस दिया जाएगा।

बॉबी, युवराज और राजू गाइड के यहां छापा

जूनी इंदौर पुलिस ने भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के घर शनिवार रात को छापा मारा, लेकिन अफसरों को बॉबी घर पर नहीं मिला। परिजन से पूछताछ कर पुलिस लौट आई। इसके अलावा गुंडे युवराज और राजू गाइड के यहां पर भी पुलिस ने छापा मारा। शनिवार को लसूड़िया और तुकोगंज पुलिस ने जीतू सोनी के खिलाफ दो और प्रकरण दर्ज किए है। लसूड़िया पुलिस ने होराइजन बिल्डिंग मामले में फरियादी मोहम्मद अली उस्मानी की शिकायत पर जीतू सोनी, निखिल कोठारी और राजेश जैन के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है। तुकोगंज पुलिस ने भी होराइजन बिल्डिंग मामले में फरियादी ओमप्रकाश मित्तल की शिकायत पर जीतू सोनी, निखिल कोठारी और सुरभि कोठारी पर केस दर्ज किया है। एमआर-9 चौराहे के आसपास अवैध कॉलोनी काटने के मामले में खजराना पुलिस ने आरोपित गोपाल गोयल, मनोहर मीणा, भरत रघुवंशी, अफसर पटेल, विक्की रघुवंशी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *