बडवानी /भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह
द्वारा नागरिकता संसोधन बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पारीत कर कानुन बनाया गया जिसकी वर्षों से मांग की जा रही थी। इस विषय को भाजपा ने गंभीरता से लिया और कानुन बनाकर सातवीं अनुसूची के तहत सुचीबध्द किया । इसलिए प्रदेश सरकार इसे लागु करने से
इंकार नही कर सकती है। प्रदेश सरकार हिन्दु विरोधी एवं तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित होकर असंवैधानिक तरीके इस कानुन को लागु करने से इंकार कर रही है । जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश महामंत्री सुहास भगत के निर्देशानुसार नागरिकता संशोधन कानुन को लागु करवाने के लिये दिनांक 17.12.2019 मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जायेगा ।
