बड़वानी /विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री हेमंत जोशी के मार्गदर्शन में सीडब्ल्यू के पदाधिकारियों ने सेंट्रल जेल बड़वानी में बंद कैदियों के साथ रहने वाले बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जेल पहुंचकर बच्चों के बारे में जानकारी ली। जिससे बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार से खिलवाड़ ना हो एवं उनके सर्वोत्तम हितों के लिए कार्यवाही की जा सके।
केंद्रीय जेल पहुंचे इस दल में जिला सेवा प्राधिकरण के न्यायधीश हेमंत जोशी , जेल अधीक्षक डीएस अलावा, सीडब्ल्यू से सुश्री जया शर्मा, दीपक डोंगरे ,श्रम विभाग से लखनसिंह भंवर, अंकित किराड़, चाइल्ड लाइन से ब्रज सुलेखे, रवीना पटेल, कोमल घाटे, सोनाली सिंनकर भी सम्मिलित थे।
