पाटी/ पाटी से 60 किलोमीटर दूर जिले का सबसे दूरस्थ क्षेत्र जहां सड़क के अभाव से कई वर्षों से जूझ रहा था। चेरवी पंचायत के 4 गांव सड़क के अभाव से शिक्षा , स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से जूझ रहा था। पिछले ही वर्षो पहले यहां पर रोड निर्माण हुआ था। वहां के लोगो का एक मात्र साधन सड़क है । बोकरकुण्ड से शिधवानी जाने वाले मार्ग के बीच पिछले ही दिनों में तेज बारिश के कारण सड़क बदहाल हो गई । सड़क मार्ग में आने वाली पुलिया के पास दोनों ओर से मिट्टी बह गई है । जिससे मार्ग 7 महीने से बंद है, उस संकीर्ण सड़क की पट्टी से दो पहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिया पार कर रहे, वही चार पहिया वाहन उस पुलिया से आगे नही जा सकते। जिससे काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत चेरवी के गांव बोरकुण्ड शिधवानी जाने वाले रोड पर बीच मे पुलिया की सड़क दोनों और क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे दो पहिया वाहन का निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

पाटी जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओर सामाजिक कार्यकर्ता पांडिया सोलंकी ने बताया कि शिधवानी के लोगो को पाटी आने के लिए दो पहिया से जान जोखिम डालकर आना टूटी हुई सड़क पार कर आना पड़ा रहा है, इस स्थिति में पुलिया के पास सड़क ठीक नहीं हुई तो ग्राम में कई गंभीर बीमार होने पर उसकी जान भी जा सकती है । क्योकि सड़क के अभाव से समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पाएंगे।
वही ग्रामीण भाकिराम, कैलाश ने बताया कि हमारे परिवार का सदस्य बीमार हो जाता है तो सड़क की पुलिया के पास रोड टूटने के कारण कपड़े की झोली बनाकर मरीज को चेरवी तक लाना पड़ता है ,गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण बारिश में सड़क के दोनों तरफ किनारों पर सड़क टूट गई है, बीच में सकरी पट्टी बच्ची है जिससे होकर दो पहिया वाहन तो निकल जाती है, लेकिन चार पहिया वाहन नहीं निकल पाती है । प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण सड़क ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज तक उस को रिपेयर नहीं किया गया, वही उसकी क्वालिटी पर भी मुद्दा उठता है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया, जिसके चलते क्षतिग्रस्त पुलिया के पास सड़क के दोनों ओर से पट्टी टूट गई, जिम्मेदार अब भी बेखबर प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रही है, ग्रामीण प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की दोनों तरफ की पट्टी को ठीक करे।
