बड़वानी/ जिले के पाटी विकासखंड में आज भी किसान पाट पद्धति से सिंचाई कर के खेती कर रहे हैं । पाट पद्धति से सिंचाई के कारण ही पाटी नाम पड़ा है। पाटी विकासखंड के ग्राम खेरवानी के पटेल फलिया जहां पानी को पहाड़ के किनारों से घुमा- घुमा के खेत तक पहुंचाया जाता है । ग्राम खेरवानी के पूर्व सरपंच किशन खरते का कहना है कि वो बिना बिजली के पाट पद्धति से सिंचाई करके 5 एकड़ कृषि भूमि में फसल की पैदावार कर रहे है। गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य जिला बड़वानी के विकास खण्ड पाटी के कई ग्रामों में बिजली कुछ ही सालों पहले पहुॅची है । इसके पहले कई किसान पाट पद्धति का ही उपयोग करके ही खेती किया करते थे ।

