बड़वानी /आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र सेमलेट में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला अधिकारियों के साथ पहुंचे कलेक्टर अमित तोमर ने ग्राम में स्थापित डिलेवरी सेंटर का लोकार्पण ग्राम खेरवानी के वयोवृद्ध लहार गेला से करवाया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे, ग्राम के सरपंच उमराव गुलाब सहित पंचायत में सम्मिलित 8 ग्रामों के ग्रामवासी उपस्थित थे।
रोसर के विभिन्न शासकीय संस्थाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
सेमलेट ग्राम में लगे इस शिविर के लिए कलेक्टर के निर्देशन में अधिकारियों का दल एक वाहन में सवार होकर प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय से रवाना हुआ। सेमलेट में लगे इस शिविर में पूर्व अधिकारियों के दल ने ग्राम रोसर पहुंचकर वहां संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उचित मूल्य दुकान, आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नव चिकित्सक डाॅ. प्रतीक मालवीया, एएनएम श्रीमती प्रमिला सिसोदिया को निर्देशित किया कि इस क्षेत्र की शतप्रतिशत डिलेवरी संस्थागत हो इसके लिए गर्भवती महिला की टेªकिंग नियमित रूप से की जाये। जिससे वह समय रहते केन्द्र पर आकर अपनी डिलेवरी संस्थागत करवा सके। और शासन द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित हो सके। इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम की उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण कर दिये जा रहे अनाज की क्वालिटी चेक कर उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होने ग्रामवासियों से भी उचित मूल्य दुकान के खुलने एवं मिलने वाली राशन की क्वालिटी संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्राम वासियों ने उचित मूल्य दुकान के नियमित संचालन होने की जानकारी दी।

शिविर में मौके पर ही किया आवेदनों का निराकरण
सेमलेट में लगाये गये इस शिविर में कलेक्टर श्री तोमर ने जहां अपने समक्ष ग्रामवासियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जिला अधिकारियों से दिलवाई वही मौके पर प्राप्त आवेदनों पर क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी भी सभी के सामने संबंधित विभाग के अधिकारियों से दिलवाई।
शिविर स्थल पर पहंुची थी चलित एटीएम वाहन भी
जिले के सबसे दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र में लगे इस शिविर में जिला सहकारी बैंक द्वारा संचालित चलित एटीएम वाहन भी पहुंची थी। जिसके माध्यम से ग्राम वासियों ने अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से राशि प्राप्त करने में अच्छी उत्सुकता दिखाई।
जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने बताई शिविर की उपयोगिता
शिविर में कलेक्टर अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, जनपद पंचायत पाटी अध्यक्ष श्रीमती सायनाबाई पाण्डू, उपाध्यक्ष दीलू मालवीय ने भी उपस्थितों को बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार के तहत लगाये जा रहे यह शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत कारगार सिद्ध हो रहे है। क्योकि अपने ग्राम में लगने वाले इन शिविरों में उन्हे जहां शासकीय योजनाओं को समझने का अवसर मिलता है, वही अपनी समस्या, मांगो का भी निराकरण करवाने में सहूलियत होती है। इसलिए ग्रामवासी बिना किसी झिझक के इन शिविरों में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लाभ उठाये।
संचालित हुई ओपीडी
शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा ओपीडी का भी संचालन किया गया। जिससे दूर-दराज क्षेत्रों से आये 123 ग्रामीणों ने स्वयं एवं अपने घर के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण, डाक्टरों से करवाकर निःशुल्क मिल रही दवाईयों का लाभ प्राप्त किया।
मौके पर ही लाभान्वित किया गया ग्रामवासियों को
शिविर के दौरान उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्रामीणों को सब्जी बीज के मिनी कीट का वितरण अतिथियों के माध्यम से करवाया गया। जबकि शिविर के दौरान राजस्व विभाग को प्राप्त लगभग 200 से अधिक मूल निवासी प्रमाण आवेदनांे पर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया ने बताया कि आगामी तीन दिनों में इन आवेदनांे का निराकरण करते हुए सभी कोे मूल निवासी प्रमाण पत्र दिलवा दिया जायेगा। जिससे वे इनका उपयोग अपने वन अधिकार पत्र हेतु दिये गये दावों के संलग्न आवश्यक दस्तावेज के रूप में कर सकेंगे। इसी प्रकार शिविर के दौरान मत्स्य पालन विभाग द्वारा दो मछुआ समितियों को ग्राम बेड़दा तालाब एवं बड़ी सेमली सिंचाई तालाब में मछली पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा का वितरण कराकर लाभान्वित किया गया।

