पलसुद से कमलेश सोनी की रिपोर्ट

पलसुद /नगर के राजपुर रोड स्थित चिरंजी बाबा के मन्दिर प्रागंण मे भारतीय जनता पार्टी मंडल पलसुद के द्वारा आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में  बैठक का आयोजन किया गया जनजागरण जिला प्रभारी दिनेश यादव,सह प्रभारी विकास जी आर्य मुख्य अतिथि श्री सासंद गजेंद्र पटेल, एव सुभाष जोशी,पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा.स्वामी जी के मार्ग दर्शन मे बैठक रखी गई जनजागरण जो 1 जनवरी से 30 जनवरी तक चलाया जाना है जिसमें केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम को प्रत्येक बूथ स्तर एवं ग्राम केंद्र तक घर-घर एवं जन-जन तक पहुच कर समझाने के लक्ष्य को लेकर  बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम हेतु मंडल प्रभारी बनाये गए इस दौरान भैरवप्रसाद गोले, मनसुख लाल अमझरे,  न पा अध्यक्ष श्रीमती रमा  वास्कले, मडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, सतोष चितावले, सालकराम धनगर, मुकेश जायसवाल, मनोज राठौड़, पार्षद,श्रीमती रेखा राठौड़,श्रीमती वनिता सेन महिला मौर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गोले, भुरला चौहान, जयराम बजारीया, देवेंद्र सोलकी, सिताराम डावर, राधेश्याम गोले ,गोपी कुशवाहा, कोमल गोले, चेतन राठौड़, रामेश्वर रावत, दिनेश कनोजे रोहित वास्कले नवीन राठौड़, रवि गोले,, जलखेडा, मटली, एकलबारा, शावरदा, बोराली ,सिदडी,उपला आदि ग्राम पंचायत के भाजपा युवा मौर्चा सहित  आदिकार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *