बड़वानी/शुक्रवार रात्री में मेडिकल एसोसिएशन बड़वानी की साधारण सभा की मीटिंग का आयोजन स्थानीय साखी रिजोर्ट में किया गया | निवर्तमान अध्यक्ष गिरिराज महाजन की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में सर्वसम्मति से मेडिकल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया | जिसमें तय्यब अली रौनक को अध्यक्ष, सुनील घोड़े को उपाध्यक्ष, राम जाट को सचिव व इदरीश मालक को कोषाध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया गया | साथ ही एक कार्यकारिणी प्रबंधन समिति भी गठित की गयी जिसमे अलोक महाजन, अभिषेक महाजन, दिनेश पाटीदार को सदस्य बनाया गया | नवीन कार्यकारिणी सदस्यों को बड़वानी मेडिकल एसोसिएशन सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाये दी |
