बड़वानी/ प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने शनिवार को नगरपालिका परिसर बड़वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 163 लाख की लागत से बनने वाले रोड़ डिवाईडर कार्य का भूमिपूजन एवं नगरपालिका को मिली नवीन जेसीबी, पानी का टेंकर एव नगरपालिका द्वारा बनवाये गये स्वर्ग रथ का लोकापर्ण किया । इस दौरान उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह चैहान, उपाध्यक्ष श्रीमती कुलसुम कापड़िया सहित पार्षदगण, नगर के गणमान्यजन भी उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री बाला बच्चन ने उपस्थितो को विश्वास दिलाया कि नगर के विकास के लिये जो भी आवश्यक होगा उसे उच्च स्तर पर प्रस्तुत कर स्वीकृत कराया जायेगा । इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सहित पार्षद गणो द्वारा सौपे गये नगर विकास के 7 करोड़ के प्रस्ताव पर गृहमंत्री ने सभी को विश्वास दिलाया कि नगरीय विकास मंत्री हर्षवर्धनसिंह से मिलकर शीघ्र ही उक्त राशि स्वीकृत करायेंगे । जिससे निमाड़ का पेरिस कहलाने वाले बड़वानी नगर का विकास और व्यवस्थित तरीके से हो सके ।

इस दौरान गृहमंत्री ने उपस्थित महिलाओ, पुरूषो को बताया कि प्रदेश सरकार भूमाफिया, गुण्डातत्वों के विरूद्ध अभियान चला रही है । इसलिये किसी से डरने की जरूरत नहीं, अगर कोई उन्हे परेशान कर रहा है तो वे शासन को बताये, गुण्डो पर कठौर कार्यवाही करवाई जायेगी । इस दौरान उन्होने बताया कि राज्य शासन शुद्ध के लिये युद्ध अभियान भी चला रही है, अगर किसी के पास मिलावट खोरो की जानकारी है तो वे गोपनीय तरीके से शासन – प्रशासन को बताये, दोषियो को बख्शा नही जायेगा ।
कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह चैहान ने बताया कि 163 लाख की लागत से कारंजा चैराह से अंजड़ नाका तक रोड़ डिवाईडर का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य हेतु सड़क का चैड़ीकरण भी करवाया जायेगा । इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल शर्मा एवं चन्द्रशेखर यादव तथा अबु तिगाले ने भी रोड़ डिवाईडर कार्य की प्रशंसा करते हुये इसे अजड़ नाके से ओंलम्पिक चैराहे तक करवाने की भी आवश्यकता प्रतिपादित की, इसके लिये इन लोगो ने सुझाव भी दिये ।
