बड़वानी / स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जिले की सातो नगर निकायो को देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय बनाने हेतु रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह चैहान तथा उपाध्यक्ष श्रीमती कुलसुम कापड़िया ने प्रदेश स्तर से आये ‘‘ स्वच्छता की सवारी ‘‘ रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर निकाय के पार्षदगण भी उपस्थित थे ।
इस दौरान नगर पालिका cmo कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि अगामी 7 दिनो तक यह रथ जिले के सातो नगर निकायो में जाकर स्वच्छता का संदेश आड़ियो – विड़ियो एवं वाहन पर लगी विशाल एलईडी पर फिल्म, संदेश दिखाकर देगा । जिससे नगरीय क्षेत्रो के रहवासी अपने – अपने नगर निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सर्वश्रेष्ठ घोषित कराने में अपना योगदान और प्रभावी तरीके से दे सके ।
