बड़वानी(रेवा की पुकार)शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को एसपी बड़वानी श्री डी.आर. तेनीवार ने गंभीरता से लेते हुये स्वयं के निर्देशन व एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी अंतरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में टीआई  बड़वानी राजेश यादव के नेतृत्व में उनि विजय रावत, सउनि आरके लौवंशी, आर.जगजोधसिंह, आर. बलवीर, आर. अंतरसिंह, आर. गेंदालाल, आर. योगेश पाटील, को शामील करते हुए टीम गठित की गई। उक्त टीम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी के मार्ग दर्शन में सूने मकानों में हो रही चोरियों के संबंध में जानकारी के लिये लगाया गया। जो टीम ने लगातार कडी मेहनत व लगन के साथ सुने मकानो में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के २ आरोपियों को धर दबोचा। जिनके कब्जे से ३ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी जप्त किये।

इन घटनाओं का हुआ खुलासा

(१) दिनांक ०८.०७.१९ को परिवादी राजमलसिंह पिता सोमला नि. न्यु डीआरपी साईन बड़वानी में किसी अज्ञात व्यक्ति दवारा उसके मकान से दो नग सोने की अंगुठी, दो नग कान के सोने के टाप्स, १० नग चांदी की बिछिया, ०६ चांदी के पायल, लक्ष्मी पूजन की चांदी की सामगी ०१ थाली, ०१ गिलास, ०१ चम्मच, ०३ नग कटोरी, ०३ कटोरी के ठक्कन, एवं छोटी लक्ष्मी जी की मूर्ति चोरी करने की रिपोट थाना बड़वानी पर की थी।

(२) दिनांक २९.०८.१९ को फरियादी भारतसिंग पिता जगदीश कुशवाह पोलोटेक्नीक कालेज परिसर बड़वानी ने उसके घर से सोने के जेवरात व नगदी ११००० रुपये चोरी करने की रिपोर्ट थाना बड़वानी पर की थी।

(३) दिनांक १६.०१.२० को फरियादी कृष्णपाल निवासी डाक्टर कालोनी बड़वानी के घर से किसी अज्ञात व्यक्ति दवारा एक सोने का नेकलेश,०२ जोड़ सोने के टाप्स चांदी की चैन, पायल ०१ जोड़ी, ०१ सोने का मंगलसुत्र, ०१ सोने के पेण्डिल, नाक के कांटे सोने के व एक चांदी का कमरबंद, चोरी करने की रिपोर्ट थाना बड़वानी पर की थी।

(४) दिनांक २१.०१.२० को फरियाटी नरेन्द्र निरगुडे नि. जिला पंचायत कालोनी बड़वानी में उसके घर से सोने की झाले, सोने की कान की सर, सोने का पेण्डल, चांदी का झल्ला, चांदी की पायल, तथा चांदी की बिछोड़ी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाना बडवानी पर की थी ।

(५) दिनांक २२.०१.२० को फरियादी दुर्गा मुजाल्दे जिला पंचायत कालोनी बड़वानी के घर से सोने की झुमकी, सोने का मंगलसूत्र, चांदी पायल दो जोड व नगदी १२.००० हजार रुपये..रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करने की रिपोर्ट लिखाई थी।

ऐसे हुआ मामले का खुलाशा

उक्त टीम द्वारा उक्त घटनाओं के संबंध में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई है कि ग्राम उन्डली थाना बाग जिला धार का रहने वाला बनसिंग पिता थानसिंग अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर बडवानी तथा आसपास के क्षेत्रों में फिर सक्रीय हो गया है। आरोपी बनसिंग पूर्व में भी बड़वानी में सूने मकानों में चोरी व डकैती कि घटना को अंजाम दे चुका है। वर्ष २०१५ मे हेमन्त पिता सीताराम शर्मा नि. लक्ष्मी टाकिज बडवानी व राजपाल पिता अमोलक भाटिया नि. लक्ष्मी टाकिज बड़वानी के घरों में चोरी में मुख्य आरोपी था। तथा उक्त बदमाश गिरोह जो कि कर्नाटक, छत्तीसगढ, गुजरात में भी चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके है। उस टीम का सदस्य है। उक्त टीम द्वारा दुर्गम तथा पहाडी क्षेत्र ग्राम उन्डली से आरोपी बनसिंग पिता

थानसिंग को विषम परिस्थितियों में से पकड़ा । जब पुलिस टीम उसके घर की घेराबन्दी कि तो इसने तथा उसके साथियों ने पुलिस टीम पर पत्थर फेके लेकिन पुलिस टीम इनके पत्थरों से बचते हुऐ आगे बड़ती गई एवं अंततः आरोपी बनशिग को धरदबोचा। इसके बाद पुलिस ने काफी मेहनत कर चोरों के लिये कुख्यात टाण्डा क्षेत्र के नकबजन दिनेश भील को उसके गाँव गहा थाना टाण्डा की पहाड़ियों से पकड़ा तथा बड़वानी में हुई चोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ कि गई। जिसने अपने साथी दिनेश पिता सिरदार ग्राम गेट्टा थाना टाण्डा जिला धार, केरमसिंग पिता कालु भील नि. ग्राम उण्डली थाना बाग जिला धार, कानसिंग पिता रतन भील नि. ग्राम उण्डली थाना बाग जिला धार के साथ मिलकर बड़वानी में उपरोक्त सुने मकानों में चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी बनसिंग का पूर्व आपराधिक रिकार्ड

 (१)अपराध क्र ७७/१५ धारा ४५७,३८० भादवि।

(२) अपराध क्र ३९५/१५ धारा ४५७,३८० भादवि का थाना ठिकरी

(३) ३११/१५ धारा ४५७,३८० भादवि ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

 १. बनसिंग पिता थानसिंग भील उम ४० वर्ष नि. ग्राम उण्डली थाना बाग जिला धार

२, दिनेश पिता सिरदार उर्फ सिकदार भील उम २८ वर्ष नि. ग्राम गेट्टा थाना टाण्डा जिला धार

ये आरोपी अभी है फरार-

१. केरमसिंग पिता कालु भील नि. ग्राम उण्डली थाना बाग जिला धार

२. कानसिंग पिता रतन भील नि. ग्राम उण्डली थाना बाग जिला धार

आरोपियों से जप्त मश्रुका

 सोने की झुमकी ०१, जोड़, सोने का मंगलसूत्रः- ०१, चांदी की पायल ०२ जोड़। सोगे के छाले ०१ जोड, सोने की सर ०१, सोने का पैन्डल ०१, चांदी का छल्ला ०१, चांदी की पायल ०१ जोड़, चांदी की बिछोड़ी ०२ जोड़, सोने की अंगुठी ०२ नग, सोने का कान के टाप्स ०२ नग, चांदी की बिछिया १० नग, चांदी की पायल ०६ जोड़, एक चांदी की चेन, १८ सोने के मोती, ०२ सोने का पेन्डल, एक जोड़ पायजब, एक छल्ला, एक जोड बिछोड़ी, कान के टाप्स ०६ जोड़, ०१ नाक का काटा, सोने की बाली ०१ जोड़,कुल नगदी 4 हजार रुपये।  जप्तशुदा मश्रुका की कुल कीमत लगभग ०३ लाख रुपये।

ऐसे करते थे चोरियाॅ

आरोपी बनसिंग पिता थानसिंग भील व उसके साथी बडवानी तथा आसपास के क्षेत्रों में रात्रि के समय सुने मकानों का अपना निशाना बनाते है आरोपी बनसिंग तथा उसके साथी शाम के करीब ०६-०७ बजे के आसपास घटनास्थल के आसपास खेतों एवं झाड़ियों में पहचान छुपाकर रुकते है तथा रात्रि में सुने मकानों में रखी सामग्री  सोना,चांदी नगदी आदि चोरी कर लेते लेते है।

————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *