बड़वानी / आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर हमारे क्षेत्र के लिये अत्यन्त कारगार है, क्योंकि इन शिविरो में प्रायवेट चिकित्सा संस्थानो के डाक्टर भी अपने संसाधनो के साथ उपस्थित होकर रोगियों का परीक्षण कर उनका चयन, योजना के तहत होने वाले निःशुल्क इलाज के लिये करते है। अतः इस योजना की अधिक से अधिक जानकारी ग्रामीणजनों को उपलब्ध कराई जाये । जिससे वे अपना इलाज निःशुल्क करवाॅ सके ।
जिला चिकित्सालय बड़वानी में लगे जिला स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुये उक्त विचार क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने कही । जब मंच से यह संदेश दिया जा रहा था …उस समय कार्यक्रम स्थल पांडाल में अधिकांश कुर्सियाॅ खाली पड़ी हुई थी। कई आमजनों और शहर के गणमान्य नागरिकों को तो उक्त आयोजन की जानकारी ही नही थी। इस दौरान उन्होने इन्दौर प्रायवेट चिकित्सालयों से आये विशेषज्ञ चिकित्सको से भी आव्हान किया कि वे हमारे क्षेत्र के गरीबो को अच्छा से अच्छा इलाज उपलब्ध कराये, इसके लिये जो भी आवश्यकता होगी वे उपलब्ध करायेंगे । इस दौरान उन्होने उपस्थितो को बताया कि जिला चिकित्सालय बड़वानी क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सालय है। इसलिये यहाॅ पर दूसरे जिलों से भी मरीज आकर अपना इलाज करवाते है। इसके लिये उन्होने केन्द्र सरकार से बोलकर सौ बिस्तरो का नवीन अस्पताल स्वीकृत कराया है। शीघ्र ही इस अस्पताल का भी प्राक्कलन बनाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा ।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रेमसिंह पटेल ने भी बताया कि आयुष्मान योजना, गरीबो के लिये वरदान सिद्ध हो रही है। इस योजना के कारण गरीब परिवार अपने सदस्यों के बीमार पड़ने पर 5 लाख रूपये तक का इलाज, प्रति वर्ष निःशुल्क करवाॅ सकता है। वही कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री विरेन्द्रसिंह दरबार ने भी बताया कि स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़वानी जिला चिकित्सालय का नाम क्षेत्र में प्रसिद्ध है । इस चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के और विस्तार के लिये राजपुर के विधायक एवं प्रदेश के गृहमंत्री हमेशा तत्पर है । इसलिये यहाॅ पदस्थ चिकित्सक, गरीब रोगियो को और बेहतर इलाज उपलब्ध हो, इसके लिये जो भी आवश्यक है उसकी सूची बनाकर दे, जिससे राज्य शासन से इन्हे स्वीकृत कराया जा सके ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने भी आयुष्मान योजना के तहत गरीबों के इलाज हेतु बनने वाले गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, इस योजना के तहत चयनित प्रायवेट संस्थानो की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में विकासखण्डों से चयनित 1399 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रायवेट संस्थानो में उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा निःशुल्क दिलवाई जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह चैहान, किसान नेता चन्द्रशेखर यादव ने मांग की कि इस योजना के तहत बड़वानी मुख्यालय के भी अच्छे प्रायवेट चिकित्सा संस्थानों को अधिकृत किया जाना चाहिये। जिससे सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले गरीबो को इन अस्पतालो में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके ।
कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पेंडारकर ने बताया कि बड़वानी जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई गई कैंसर रोगियों की सुविधाओं के परीक्षण उपरान्त ही नीति आयोग ने इस माडल को देश के 9 राज्यों में लागू किया है। इसके लिये वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या की प्रशंसा करेंगे, जिन्होने कैंसर रोग की पहचान प्रशिक्षण उपरान्त अच्छी सेवाऐं यहाॅ के रोगियो को दे रहे है। इस दौरान उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि बड़वानी जिला चिकित्सालय में रेडियोथैरेपी मशीन की सुविधा उपलब्ध कराये। जिससे कैंसर रोगियो का इलाज और बेहतर तरीके से यही पर हो सके ।
इन चिकित्सा संस्थानो के डाक्टरो ने दी अपनी सेवाऐं
जिला चिकित्सालय में लगे इस शिविर में अरविन्दो हास्पिटल इन्दौर के 13 विशेषज्ञ चिकित्सको ने, इंडेक्स मेडिकल कालेज इन्दौर के 8 विशेषज्ञ चिकित्सको ने, चैइथराम हास्पिटल इन्दौर के 2 विशेषज्ञ चिकित्सको ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका चयन अपने चिकित्सालय में होने वाले आपरेशनो, बेहतर इलाज के लिये किया । अब चयनित इन रोगियो को इन्दौर भेजकर उनका निःशुल्क इलाज करवाया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *