बड़वानी /हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हम लोग खुशकिस्मत है कि हम इतने बड़े लोकतंत्र का हिस्सा है और हमे मतदान करने का अवसर मिला है। अतः हम अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से बिना किसी भय एवं लालच के करे। हमारे देश के 25 प्रतिशत लोग आज भी वोट नही डालते है। इसलिए हम सब का खासकर बीएलओं का दायित्व है कि हम उन्हे मतदान हेतु प्रेरित करे। इसके लिए हमें ध्यान रखना होगा कि शतप्रतिशत पात्रजनों के पास उनका वोटर कार्ड हो।

    उक्त बाते जिला एवं सत्र न्यायाधीश  रामेश्वर कोठे ने शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री  कोठे ने उपस्थितो को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी ग्रहण कराई वही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अमित तोमर ने उपस्थितो को निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन कर सुनाया।

इस दौरान अतिथियो ने वरिष्ठ मतदाता पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय बड़वानी के सुपरवाईजर  अब्दुल हफीन शेख एवं उनकी पत्नि श्रीमती मुन्नवर बी का सम्मान  शाल श्रीफल एवं मतदाता परिचय पत्र देकर किया। इस दौरान पहली बार मतदाता बने युवाओ को भी मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षण संस्थानो में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में पूर्व में आयोजित निबंध, चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद एवं स्लोग्न प्रतियोगिता के विजेताओ, श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला ने विधानसभा निर्वाचन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियो का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जोशी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन नगर पालिका अधिकारी  कुशलसिंह डोडवे द्वारा किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  रामेश्वर कोठे, कलेक्टर  अमित तोमर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  हेमंत जोशी, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला, निर्वाचन के राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. आरएन शुक्ला, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डाॅ. पी गौतम सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी, गणमान्य, युवा, नगरीय क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित थे।

नाटक से दिया मतदान करने का संदेष

कार्यक्रम के दौरान शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के छात्र-छात्राओं ने ‘‘मांगियो सुधरी गयो‘‘ एवं ‘‘मार्डन बनो मैडम‘‘  नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिसे उपस्थितों द्वारा देखा एवं सराहा गया।

कर्मी हुये सम्मानित     कार्यक्रम के दौरान लोकसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, मतदाता स्वीप जागरूकता एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *