बड़वानी / गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व के तहत कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई । जिसने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया । उपस्थित श्रोताओं ने इन कलाकारों की प्रस्तुति की प्रशंसा मुक्तकंठ से की ।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगरपालिका परिसर बड़वानी में भारत पर्व आयोजन का शुभारंभ कलेक्टर अमित तोमर ने किया । इस अवसर पर अधिकारी, गणमान्य ,युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

लोक नृत्य की शानदार रही प्रस्तुति
भारत पर्व के दौरान आगर मालवा के मांगीलाल कुलश्रेष्ठ एवं उनके दल द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में नृतको की भाव -भंगिमा , केश विन्यास एवं रंग – बिरंगे परिधान से सजी इन प्रस्तुतियों का उत्साहवर्धन श्रोताओं ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से किया ।

निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति भी रही शानदार
भारत पर्व के इस आयोजन के दौरान महेश्वर की सुश्री मनीषा शास्त्री एवं साथी द्वारा निमाड़ी लोक गायन के माध्यम से जीवन के यथार्थ का चित्रण प्रस्तुत किया गया । सामाजिक तानो-बानो को बुनकर बने इन लोकगीतो ने श्रोताओं को भाव- विभोर कर दिया ।
स्थानीय कलाकारो ने भी दी प्रस्तुति
भारत पर्व के तहत एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी की छात्राओं ने भी सिर पर रखी हुई हण्डी में जल रही आग के साथ अपनी लयबंद प्रस्तुति दी गई । जिसे उपस्थित युवाओं एवं बड़ो द्वारा भी सराह गया ।

लगी विकास प्रदर्शनी
भारत पर्व के आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल परिसर में विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस विकास प्रदर्शनी में जनसम्पर्क संचालनालय से प्राप्त फ्लेक्सो को प्रदर्शित किया गया था । जिसे उपस्थितो द्वारा देखा व सराहा गया ।
