सेंधवा।Republic Day 2020 गणतंत्र दिवस पर विधायक ग्यारसीलाल रावत मुख्य कार्यक्रम में बच्चों की नृत्य प्रस्तुति के दौरान झपकी लेते नजर आए। इतना ही नहीं जनपद के मुख्य समारोह में विधायक ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन भी अधूरा पढ़ा। कार्यक्रम के दौरान विधायक का झपकी लेने जैसा प्रतीत होता वीडियो सोशल मीडिया पर लोग वायरल करते हुए ट्रोल कर रहे हैं।
15 पेज का संदेश डेढ़ पेज में खत्म
गणतंत्र दिवस पर मंडी शेड में मुख्य समारोह में विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों से मन मोहा। इसके पूर्व यहां ध्वजारोहण के बाद विधायक ग्यारसीलाल रावत ने सीएम के संदेश का वाचन किया। करीब 15 पेज का संदेश पढ़ा जाना था, लेकिन विधायक ने डेढ़ पेज पढ़ा और संदेश खत्म कर दिया। इस दौरान एसडीएम घनश्याम धनगर, एसडीओपी तरुणेंद्रसिंह बघेल, तहसीलदार एसआर यादव, जनपद सीईओ रीना चौहान, सीएमओ मधु चौधरी, जनपद अध्यक्ष भागा बाई तरोले, उपाध्यक्ष रमेश गर्ग, सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अधिकारीगण व नागरिकगण मौजूद थे।
विधायक द्वारा सीएम का संदेश अधूरा पढ़ने पर लोग चर्चा करते नजर आए। मंडी शेड में आयोजित कार्यक्रम में विजेता दलों सहित शहर में स्वच्छता, महिला सुरक्षा और अन्य सेवा कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। नगरपालिका में नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव ने ध्वजारोहण किया।
झपकी नहीं ले रहा था
विधायक ग्यारसीलाल रावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मैं झपकी नहीं ले रहा था, आंख बंद कर सोच रहा था। किले के ऊपर सीएम का संदेश का वाचन पूरा पढ़ लिया था, इसलिए जनपद के कार्यक्रम में अधूरा पढ़ा। वैसे यहां वाचन जनपद अध्यक्ष को करना था।
