बड़वानी /कलेक्टर अमित तोमर ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान 63 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया । जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये। इस दौरान समस्त विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
कालोनानाईजर से दिलवाया जाये 1.5 लाख की राशि
जनसुनवाई में शासकीय कर्मी श्री शंकर सुखलाल ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने बायपस रोड़ बड़वानी के एक बिल्डर को 1.5 लाख रूपये देकर प्लाट बुक कराया था । अब वे अपनी पुत्री के उच्च अध्ययन हेतु उक्त राशि पुनः बिल्डर से मांग रहे है। तो बिल्डर हर बार नई तारीख देकर उन्हें टाल देता है। अतः उन्हें उनकी राशि वापस दिलवाई जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री तोमर ने मौके पर ही उपस्थित तहसीलदार बड़वानी को बुलाकर निर्देशित किया कि वे उक्त बिल्डर को बुलाकर इस आवेदन का निराकरण करवाॅ कर उसकी जानकारी से जिला कार्यालय को भी अवगत करायेंगे ।

एसडीएम वृद्धा के परिजनो को बुलाकर करवायेंगे शिकायत का निवारण
जनसुनवाई में 70 वर्षीय वृद्धा बेवा ग्यारसीबाई ने आवेदन देकर बताई कि वे पाल्या में अपने पैतृक जमीन पर रहती है और अपने पुत्र पर आश्रित है । किन्तु परिवार के अन्य सदस्य उन्हें ग्राम में रहने नही दे रहे है, क्योंकि वे उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा करना चाहते है । इस हेतु वे लोग उनके पुत्र से भी झगड़ा कर डराने का प्रयास कर रहे है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री तोमर ने आवेदन को एसडीएम बड़वानी के पास भेजकर निर्देशित किया कि वे उपलब्ध दस्तावेजो के अनुसार महिला के रिश्तेदारो को बुलाकर इस समस्या का निवारण करेंगे । जिससे वृद्धा महिला को अनावश्यक परेशान न होना पड़े ।
सरपंच-सचिव ने मनमानी से दूसरे का नाम भेज दिया ग्राम पटेल के लिये
जनसुनवाई में ग्राम पिपल्याडेब के कुछ लोगो ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके ग्राम का वास्तविक पटेल मेहताब पिता घिस्या है। जबकि ग्राम के सरपंच-सचिव ने मनमानी करते हुये जनपद पंचायत सीईओ को दूसरे का नाम, ग्राम पटेल के रूप में भेज दिया है। अतः दोषियो पर कठौर कार्यवाही करवाते हुये, सही व्यक्ति को पटेल बनवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर अमित तोमर ने आवेदन को जिला पंचायत सीईओ के पास भेजकर उपलब्ध साक्ष्योनुसार कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये ।
भविष्य निधि खाते से नही हो रहा है अंतिम भुगतान
जनसुनवाई में सेवा निवृत शिक्षक श्री दिनेश पाण्डेय ने आवेदन देकर बताया कि उनके भविष्य निधि खाते के अंतिम भुगतान का प्राधिकार पत्र महालेखाकार ग्वालियर से स्वीकृत होकर खण्ड शिक्षा अधिकारी पाटी को तीन माह पूर्व प्राप्त हो गया है। किन्तु अभी तक उन्हें अंतिम भुगतान नही किया गया है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री तोमर ने आवेदन को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पास भेजकर तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिये ।
क्रमोन्नति वेतनमान का दिलवाया जाये लाभ

जनसुनवाई में व्याख्याता सुश्री आशा जोशी ने आवेदन देकर बताया कि उनका निलम्बन उच्च स्तर से समाप्त कर, प्रकरण में परिनिंदा की शास्ति अधिरोपित करते हुये सेवा अवधि मान्य की गई है। किन्तु उक्त अवधि की क्रमोन्नति का लाभ उन्हें नही दिया जा रहा है। जबकि उन्हें उक्त लाभ प्राप्त करने की पात्रता है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर अमित तोमर ने आवेदन को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पास भेजकर शासन के नियमानुसार कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *