बड़वानी/ पुष्पकुॅंज विधा मंदिरा बड़वानी की छात्रा कु. गुनगुन हुकुमकुमार भलराय, का म.प्र. विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद भोपाल व्दारा विज्ञान मंथन या़त्रा के लिए चयन किया गया है। विज्ञान मंथन यात्रा में कक्षा 8 वीं के चयनित विधार्थियों को लखनऊ स्थित वैज्ञानिक संस्थानों,राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं,तारामंडल इत्यादि का एक सप्ताह तक भ्रमण कराया गया। देश के ख्यातनाम वैज्ञानिकों के व्दारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये गये । विज्ञान मंथन यात्रा के अंत में भोपाल पहॅंुचने पर स्कालरशिप टेस्ट आयोजित किया गया । इस टेस्ट में मध्यप्रदेश के कक्षा 8 वीं के 20 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। जिसमें बड़वानी जिले से पुष्पकॅुज विधा मंदिर की कक्षा 8 वीं की छात्रा गुनगुन का भी चयन हुआ। कु. गुनगुन को इस गौरवशाली उपलब्धि पर म.प्र. विज्ञान एपं प्रौधोगिकी परिषद व्दारा 3000/-(तीन हजार रुपये) प्रतिमाह की स्कालरशिप प्रदान की गई है। इस महती उपलब्धि पर विधालय के शिक्षकों व्दारा हर्ष व्यक्त किया गया है, साथ ही संस्था के प्राचार्य माधव खण्डेलवाल के व्दारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कु. गुनगुन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
