बड़वानी(रेवाकीपुकर) पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक खरगोन श्री मनोहरसिंह वर्मा एवं बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार के लगातार मार्गदर्शन व हौंसला अफजाई करने के परिणाम स्वरुप आखिरकार एसडीओपी सेंधवा तरुणेन्द्रसिंह बघेल, टीआई सेंधवा ग्रामीण विश्वदीपसिंह परिहार व निरीक्षक तूरसिंह डाबर सेंधवा शहर थाना प्रभारी व्दारा मय बल के संयुक्त प्रयासों से पंजाब-हरियाण के कुख्यात बदमाश गैंग को धर-दबोचने में शानदार सफलता अर्जित की है। एक आरोपी जबरजनसिंह को गिरफ्तार करना-बदमाशों के जंगल में छिपजाने पर 20 घण्टे तक पूरी गंभीरता के साथ फिल्मी स्टाईल की तरह पूर्ण सर्तकता बरतते हुए लगातार सर्चिंग के बाद इस सफलता को बड़वानी जिले की पुलिस ने अंजाम दिया है।
गौरतलब हो कि दिनांक 6 फरवरी 2020 को दोपहर एसडीओपी सेंधवा तरुणेन्द्रसिंह बघेल को मुखबीर से सूचना मिली कि हरियाणा पासिंग कार एचआर-10-टी-8007 उमरठी वरला से सेंधवा की तरफ गई है। इस वाहन में उमरठी से हथियार खरीदकर ले जा रहे है। सूचना पर एसडीओपी सेंधवा व्दारा तत्काल टीआई नागलवाड़ी मजहर खान एवं टीआई सेंधवा ग्रामीण विश्वदीप परिहार को उक्त वाहन की चेकिंग हेतु लगाया। आरटीओ वेरियर के पास बदमाश पुलिस को देखकर वाहन पल्टाकर वापस सेंधवा की तरफ मूड गये। जिनका पिछा करने पर बदमाश टोलटेक्स के पास वाहन खड़ा करके जंगल की तरफ भागे। करीब 1 कि.मी. पिछा करने के बाद 5 आरोपियों में से 1 आरोपी थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास 1 देश पिस्टल एवं 3 जिंदा कारतूस जप्त हुए। शेष 4 आरोपी जंगल की तरफ भागने में कामयाब हो गये। फरार बदमाश कही किसी बड़ी घटना को अंजाम न दें दे इसलिए इन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य था। जिसके लिए एसडीओपी सेंधवा सहित तीनों थाना प्रभारी मय स्टाप के साथ जंगल व पहाड़ों में मोहीपुरा, सालीकला बघाड़, भटवाड़ी आदि की लगातार सर्चिंग करते रहे। इसी दौरान दूसरे दिन दिनांक 7 फरवरी को सुबह 5 बजे टीआई नागलवाड़ी मजहर खान के आरक्षक गब्बरसिंह का फोन आया कि वह 4 बजकर 45 मिनट पर बस स्टेंड से घर जा रहा था तो मेरी मोटर सायकल व फोन 4 बदमाशों ने छुड़ा लिया एवं लूटकर भटखेड़ी भिलटदेव मंदिर तरफ भाग गये है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्री तेनीवार ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए विशेष रणनीति को बताते हुए सर्चिंग पार्टियों को निर्देश दिये। जिसके तहत दोपहर 11 बजे जब बदमाशों की लोकेशन मातमूर मोहीपुरा जंगल की मिली तो एसपी बड़वानी ने एसडीओपी सेंधवा के मार्गदर्शन में टीआईसेंधवा शहर,तूरसिंह डाबर,टीआई सेंधवा ग्रामीण विश्वदीपसिंह परिहार, नागलवाड़ी टीआई मजहर खान, उपनिरीक्षक शंकरसिंह निंगवाल के नेतृत्व में करीब 30 जवानों की 4 टीमें बनाकर मातमूर मोहीपुरा जंगल में भेजा। टीम की शानदार कोशिश से जब बदमाशों ने देखा कि वो बुरी तरह से घिर गये है तो दोपहर 12 बजे भागते हुए 2 बदमाशों को मेहतगांव नागलवाड़ी रोड़ से, 1 बदमाश को देवली नदी किनारे मोहीपुरा से तथा 1 बदमाश को ग्राम भटवाड़ी के जंगल से धर-दबोचा। कुख्यात बदमाश आरोपी जबरजनसिंह पिता सुखबीरसिंह 28 वर्ष निवासी अलीपुर बस्ती मोगा सिटी जिला मोगा पंजब के पास से 1 पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस। आरोपी प्रदीप कुमार पिता पवन शर्मा 23 वर्ष निवासी शिवपुरी कालोनी जिंद सदर जिला जिंद हरियाणा से 1 पिस्टल, 1 रिवाॅल्वर तथा 15 जिंदा कारतूस। आरोपी पवन उर्फ पुनिया उर्फ पोपन पिता तारीख 25 वर्ष निवासी नरवाना जिंद हरियाण से 1 देशी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस। आरोपी भगवानसिंह जाट पिता जसवंतसिंह 23 वर्ष निवासी लदाड थाना लेहरादागा जिला संगरुर पंजाब से 1 देशी कट्टा 1, 315 का कट्टा तथा 4 जिंदा कारतूस तथा लखबीर सिंह पिता पोलसिंह सरदार 26 वर्ष निवासी बरनाला जिला पंजाब से देशी पिस्टल 2 जिंदा कारतूस जप्त किये।

उक्त आरोपियों से जप्त हथियार व राउण्ड कहाॅं के है, किससे प्राप्त किये है आरोपी यहाॅं कैसे आये तथा आरक्षक की लूटी गई मोटर सायकल किस जंगल में फेंकी तथा और कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया की पूछताछ के लिए पुलिस सक्षम न्यायालय से रिमांड मांग सकती है।
आरोपियों ने कई गंभीरत वारदातों को अंजाम दिया है। इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए तरुणेन्द्रसिंह बघेल एसडीओपी सेंधवा, विश्वदीपसिंह परिहार थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, तूरसिंह डावर थाना प्रभारी सेंधवा शहर, उपनिरीक्षक मजहर खान थाना प्रभारी नागलवाड़ी, शंकरसिंह निगवाल चैकी प्रभारी बालसमुद, ममता जमरा चैकी प्रभारी ओझर, अलका मेनिया चैकी प्रभारी चाचरिया,सउनि राजेन्द्र सोलंकी, सउनि पूरणसिंह मंडलोई, सउनि कमलेश सावनेर, प्रधान आरक्षक अशोक,अनिल पुरोहित, शाकिर अली, धनेश्वर,संजय,नारायण पाटीदार, आरक्षकगण गौरव, मनोज,अमीन,अश्विन,सतीस,बल्लू, विकास,ओमप्रकाश, पुरुषोत्तम, जितेन्द्र, भरत व नीरज साथ ही होमगार्ड सैनिक महेश, आरिफ एवं प्रदीप को वरिष्ठाालय स्तर पर उचित इ्रनाम से पुरस्कृत करवाने की घोषण की गई है।
